कोरबा: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने 2 वर्षों का कार्यकाल पूरा कर लिया है. कांग्रेसी नेता एक ओर जहां 2 वर्षों को उपलब्धि के तौर पर प्रचारित कर रहे हैं. वहीं भाजपा के बड़े नेताओं ने अलग-अलग जिलों में प्रेसवार्ता का आयोजन कर दो वर्षों के कार्यकाल को नाकामियों से भरा बताया है. जनजातीय मामलों की केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद रेणुका सिंह कोरबा जिले के प्रवास पर रहीं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को पूरी तरह से नाकाम कहते हुए भूपेश बघेल को ठग बाबा कहा.
'अजीत जोगी ने कहा था धरती समृद्ध लेकिन लोग गरीब'
रेणुका सिंह ने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि जब सन 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया तब अजीत जोगी पहली बार सीएम बने. मैं बीजेपी की एक छोटी कार्यकर्ता हुआ करती थी. एक समारोह में अजीत जोगी ने कहा था कि छत्तीसगढ़ की धरती समृद्ध है लेकिन लोग गरीब हैं. तभी से मैं यह सोचती थी कि जब धरती अमीर है तो लोग गरीब कैसे हो सकते हैं. खाने के लिए लोगों को भात नसीब नहीं होता थ। लोग पेज पीकर गुजारा करते थे. महिलाओं के पास 2 साड़ी होती थी. युवाओं के पास रोजगार नहीं था. जब किसी की शादी होती तो खेत की पगडंडियों से ही पैदल चलकर बारात रवाना होती थी. सफेद साड़ी को हल्दी से रंगकर इसी साड़ी में बहू को घर लेकर आते थे.
2003 में सरकार आई तब हालात बदले
रेणुका सिंह ने आगे कहा कि 2003 में चुनाव हुआ और जनता का प्यार हमें मिला. रमन सिंह मुख्यमंत्री बने और हमारी लड़ाई भुखमरी से थी. कई योजनाएं बनाई गई 15 साल में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का काम किया, हमने स्व सहायता समूह का गठन किया उन्हें पीडीएस की दुकानें दी मध्याह्न भोजन से जोड़ा.15 सालों में बीजेपी के शासन काल में विकास के कई आयाम गढ़े. डॉ रमन सिंह को सिर्फ प्रदेश ही नहीं देश भर में चावल वाले बाबा के नाम से जाना जाता था. उन्होंने जनता के लिए काम किया.