कोरबा:नेता और अफसर अक्सर अपनी लेटलतीफी के लिए जाने जाते हैं. कोरबा में आज ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह बैठक में डेढ़ घंटा देरी से बैठक में पहुंचे. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कई योजनाओं की समीक्षा की और अफसरों से योजनाओं को लेकर चर्चा की.
कोरबा में गिरिराज सिंह ने अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक, कई योजनाओं का लिया फीडबैक
केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल होने कोरबा पहुंचे. गिरिराज सिंह प्रोटोकॉल से डेढ़ घंटे देरी से बैठक में पहुंचे. बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने मंत्रालय से जुड़े कई योजनाओं की समीक्षा की.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 13, 2024, 8:16 PM IST
|Updated : Jan 14, 2024, 6:21 AM IST
योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तीन दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री शनिवार को शाम 6 बजे अफसरों की बैठक लेने पहुंचे. बैठक में राज्य के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री ने योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में शामिल होने वाले अफसरों से केंद्रीय मंत्री ने फीडबैक लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए.
रायपुर में की सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात:कोरबा दौरे पर निकलने से पहले केंद्रीय मंत्री ने सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात की. साय ने गिरिराज सिंह को छत्तीसगढ़ का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया. सौजन्य मुलाकात के दौरान दोनों के बीच छत्तीसगढ़ में चल रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई. गिरिराज सिंह ने इस मौके पर सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा से लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी बात की.