छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विश्व शांति के लिए 1200 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले महेंद्र

महेंद्र विश्व शांति के लिए कोरबा से दिल्ली तक 1200 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करना चाहते हैं. उन्होंने अकेले ही पदयात्रा करने का फैसला किया है.

विश्व शांति के लिए पदयात्रा

By

Published : Oct 16, 2019, 12:41 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 11:24 AM IST

कोरबाः इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र के निवासी महेंद्र कौशिक ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, लेकिन वह समस्या का ज्ञापन नहीं है. बल्कि विश्व शांति के लिए कोरबा से दिल्ली तक पदयात्रा और 10 सूत्रीय मांगों को लेकर गया ज्ञापन सौंपा है.

महेंद्र विश्व शांति के लिए कोरबा से दिल्ली तक 1200 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करना चाहते हैं. उन्होंने अकेले ही पदयात्रा करने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कलेक्टर से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. इसमें भारतीय मुद्रा में गौतम बुद्ध को स्थान देने की बात का भी उल्लेख है.

विश्व शांति के लिए पदयात्रा
कलेक्टर जनदर्शन में आमतौर पर लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं और कलेक्टर से शिकायत करते हैं लेकिन महेंद्र ने मांगपत्र में लिखा है कि विश्व मंच पर प्रधानमंत्री ने युद्ध नहीं बुद्ध की ओर जाने का संदेश दिया है. इसलिए विश्व में फैले आतंकवाद, दुराचार, भ्रष्टाचार आदि को कम करने के लिए शांति यात्रा करना जरूरी है. इसलिए वह पदयात्रा करना चाहते हैं.

कृषकों और युवाओं का जिक्र
इतना ही नहीं वह युवाओं को रोजगार और कृषकों के उत्थान का भी जिक्र ज्ञापन में किए हैं. बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी ऋषिकेश भारती ने भी महेंद्र का समर्थन किया है. इस अवसर पर वह भी महेंद्र के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि पार्टी महेंद्र के साथ है, हालांकि वह यात्रा में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, लेकिन महेंद्र का मनोबल जरूर बढ़ाते रहेंगे.

Last Updated : Oct 16, 2019, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details