कोरबा : गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी हैं. मंगलवार दोपहर कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में तेंदूपत्ता से लदे एक ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने ट्रक को पूरी तरह से अपने लपेटे में ले लिया. काफी मशक्कत के बाद दमकल की सहायता से ट्रक की आग बुझाई जा सकी. लेकिन ट्रक में लदा तेंदूपत्ता पूरी तरह से जलकर राख हो गया. आग की लपटों से घिरे ट्रक के चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई.
पेंड्रा रोड के पास शॉर्ट सर्किट से लगी आग :कटघोरा पेंड्रा रोड में गांव बिंझरा के पास पेंड्रा से कटघोरा की ओर आ रहे तेंदूपत्त्ता से भरे ट्रक में भीषण आग लगी थी, जिससे पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया.सड़क के बीचोंबीच झूल रहे 11 केवी के तार को उठाने के दौरान हुए शार्ट सर्किट से ट्रक में आग लगी. ट्रक के ड्राइवर और आसपास के लोगों ने आग बुझाने का भी काफी प्रयास किया. लेकिन तेंदूपत्ता में आग की लपटें काफी तेजी से फैली. देखते ही देखते पूरे ट्रक को अपने चपेट में ले लिया. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने डायल 112 को फोन कर सूचना दी. तब पुलिस ने कटघोरा नगर पालिका के दमकल वाहन को मौके पर बुलाया.
truck catches fire in korba धू धू कर जला ट्रक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - कटघोरा नगर पालिका
Truck Fire: कोरबा में तेंदूपत्ता से भरा ट्रक आग में स्वाहा हो गया.घटना कटघोरा पेंड्रा रोड सड़क की है. बिंझरा गांव में एक ट्रक ड्राइवर ने हाईटेंशन तार से बचाने के लिए ट्रक को सावधानी से निकालना चाहा, लेकिन तार जैसे ही ट्रक की बोरियों में टच हुआ आग लग गई.
ये भी पढ़ें- स्कूल वैन की मरम्मत करते वक्त हादसा, आग से वैन स्वाहा
आग के कारण सड़क पर लगा रहा जाम :यह आग 11 केवी बिजली के तार के बोरे में टच हो जाने के कारण लगी. आग की लपटें दूर-दूर तक फैल गई. जिसे देख लोग सकते में आ गए थे. कुछ देर के लिए सड़क पर जाम भी लगा रहा. ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि "अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, तेंदूपत्ता को ट्रक से गिराने का भी प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि तेंदूपत्ता और ट्रक दोनों को नहीं बचा सके".