कोरबा: कटघोरा में कोरोना संक्रमण के कुल 21 मामले सामने आने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. इसे लेकर दीपका में डोर टू डोर सर्वे कर लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली जा रही है.
कोरबा अलर्ट: दीपका में डोर टू डोर सर्वे कर निकाली जा रही ट्रैवल हिस्ट्री
कोरबा के दीपका में डोर टू डोर सर्वे कर लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली जा रही है. साथ ही बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर भी प्रशासन की नजर है.
कोरोना वायरस को लेकर दीपका अलर्ट
जिला प्रशासन ने घर-घर सर्वे कर जानकारी प्राप्त करने के लिए वार्ड वार कमेटी बनाई है. इस सर्वे में ट्रैवल हिस्ट्री, घर में किसी प्रकार का आयोजन और उससे सम्मिलित लोगों की जानकारी ली जा रही है. इसके साथ ही बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर भी प्रशासन पैनी नजर रख रही है.
वहीं पुलिस और प्रशासन इस महामारी से निपटने के लिए लोगों से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील कर रहे हैं. साथ ही लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की समझाइश दी जा रही है.