कोरबा:बीती रात बालको प्लांट के गेट नंबर 4 के पास कांटा घर पर खड़ी ट्रेलर में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी.
कोरबा: बालको प्लांट के गेट नंबर 4 पर ट्रेलर में लगी आग, बड़ा हादसा टला - बड़ा हादसा टला
कोरबा में बीती रात बालको प्लांट के गेट नंबर 4 के पास कांटा घर पर खड़ी ट्रेलर में अचानक आग लग गई. वहीं आग पर काबू पाने से पहले ही वाहन धू-धू कर जलने लगा.
ट्रेलर में लगी आग
आग पर काबू पाया जाता उससे पहले ही वाहन धू-धू कर जलने लगा. बताया जा रहा है कि ट्रेलर लोड हो रहा था और कांटा घर पर तौल के लिए खड़ा था, तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई. अभी आगजनी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जानकारी के मुताबिक वाहन चालक आग लगते ही जान बचाकर वहां से भाग निकला और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी.