कोरबा: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में सरकार ने अब छूट दे दी है, लेकिन अब सभी को अपनी सुरक्षा खुद करनी है. खुद ही बचाव करना है और अपना ख्याल रखना है, लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो इसे लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. कोरबा में बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. नियम का उल्लंघन करने वालों से 100 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही उन्हें मास्क भी दिया गया. वहीं बाइक पर तीन सवारी बिठाकर घूमने वालों पर भी कार्रवाई की गई.
निगम के कर्मचारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. लोग बिना मास्क पहने अगर पकड़े जाते हैं तो बहानेबाजी करने लगते हैं.