कोरबा: कटघोरा से पाली की ओर जाने वाली सड़क की हालत किसी से छिपी नहीं है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. लगभग एक साल से गड्ढे जस के तस हैं. समय के साथ-साथ यह गड्ढे बढ़ते ही जा रहे हैं.
पाली में इन गड्ढों की वजह से रोज जाम की स्थिति निर्मित हो रही है. देश में अभी लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है, जो 3 मई तक रहेगा. लॉकडाउन के मद्देनजर शासन ने जरूरी सामानों के परिवहन की अनुमति दे दी है, लेकिन पूरी तरह बदहाल हो चुकी पाली की सड़क पर रोजाना ट्रकों की लंबी कतार लगी रहती है. काफी जद्दोजहद के बाद जाम से आजादी मिलती है, जिसके कारण जरूरी सामानों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में देरी भी हो जाती है.