छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा-पाली मार्ग पर गड्ढे बने जाम का कारण, आवाजाही हो रही बाधित

कटघोरा-पाली मार्ग का हाल बेहाल है. सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे आवाजाही को बाधित कर रहे हैं.

pits in  Katghora-Pali route
कटघोरा पाली मार्ग बदहाली

By

Published : Apr 27, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 9:52 PM IST

कोरबा: कटघोरा से पाली की ओर जाने वाली सड़क की हालत किसी से छिपी नहीं है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. लगभग एक साल से गड्ढे जस के तस हैं. समय के साथ-साथ यह गड्ढे बढ़ते ही जा रहे हैं.

गड्ढों से भरा कटघोरा-पाली मार्ग

पाली में इन गड्ढों की वजह से रोज जाम की स्थिति निर्मित हो रही है. देश में अभी लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है, जो 3 मई तक रहेगा. लॉकडाउन के मद्देनजर शासन ने जरूरी सामानों के परिवहन की अनुमति दे दी है, लेकिन पूरी तरह बदहाल हो चुकी पाली की सड़क पर रोजाना ट्रकों की लंबी कतार लगी रहती है. काफी जद्दोजहद के बाद जाम से आजादी मिलती है, जिसके कारण जरूरी सामानों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में देरी भी हो जाती है.

बारिश में हो सकती है परेशानी

सड़कों की ये हालत प्रशासन के काम पर कई सवाल खड़े करती है, साथ ही ये बदहाल सड़क शासन के कार्यों की पोल भी खोल रही है. अगर स्थिति यही रही, तो बारिश के समय में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details