कोरबा:मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत अमरियापारा में तीन युवकों ने अपने मकान मालिक की पिटाई कर दी है. जानकारी के मुताबिक युवक किराये के मकान में अय्याशी करते थे, जिससे नाराज होकर मकान मालिक युवकों को घर खाली करने को लिए कहने आया था, लेकिन सभी युवक मकान मालिक के बातों से आग बबूला हो गए और तीनों ने मिलकर मकान मालिक की पिटाई कर दी, जिससे मकान मालिक को गंभीर चोटें आई है.
पुलिस के मुताबिक मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत अमरिया पारा में शंभूनाथ शर्मा के मकान में दो युवक किराये पर रहते थे. जिन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मकान मालिक की पिटाई की है. पुलिस ने बताया कि शंभूनाथ को सूचना मिली थी कि मकान में युवक रात के समय युवतियों को लेकर आता है. अक्सर रात में युवतियों का आना-जाना लगा रहता है. यह बात मकान मालिक को पसंद नहीं आई, जिसके बाद शंभूनाथ शर्मा ने युवाओं को मकान खाली करने को कह दिया.
SI और आरक्षक पर ग्रामीण से मारपीट करने का आरोप, ASP से की शिकायत