कोरबाःसोनालिया चौक श्वेता नर्सिंग होम के सामने अंसारी मेंस वेयर की दुकान पर चोरों ने नकदी रकम समेत दो लाख रुपये का सामान पर हाथ साफ कर दिया है. दुकान संचालक सुबह दुकान खोलने पहुंचा तब उसे घटना की जानकारी हुई. दुकान संचालक ने देखा कि दुकान का छप्पर टूटा हुआ है और अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा है. जिसके बाद दुकान संचालक ने तत्काल इसकी सूचना 112 को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
चोरों ने लाखों का माल उड़ाया
घटना की जानकारी देते हुए दुकान संचालक ने बताया कि वह दुकान खोलने पहुंचा तब दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और दुकान के ऊपर का छज्जा टूटा हुआ था. इसी के सहारे चोर दुकान में प्रवेश कर लगभग 50 हजार रुपये नकदी सहित 2 लाख के कपड़ों पर अपना हाथ साफ कर लिए.