छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चोरों ने दुकान से अपने नाप के चुराए कपड़े, साथ में सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए - कोरबा क्राइम

सोनालिया ज्वेलर्स के पास मुख्य मार्ग पर स्थित कपड़े की दुकान में चोरों हाथ साफ कर दिया. चोरों ने अपने नाप के ही कपड़े चुराये हैं. इसके अलावा चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए.

theft in cloth shop in korba
चोरों ने दुकान से अपने नाप के चुराए कपड़े

By

Published : Dec 22, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 11:19 PM IST

कोरबाःसोनालिया चौक श्वेता नर्सिंग होम के सामने अंसारी मेंस वेयर की दुकान पर चोरों ने नकदी रकम समेत दो लाख रुपये का सामान पर हाथ साफ कर दिया है. दुकान संचालक सुबह दुकान खोलने पहुंचा तब उसे घटना की जानकारी हुई. दुकान संचालक ने देखा कि दुकान का छप्पर टूटा हुआ है और अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा है. जिसके बाद दुकान संचालक ने तत्काल इसकी सूचना 112 को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

चोरों ने दुकान से अपने नाप के चुराए कपड़े
पढ़ेंःबलरामपुर:स्कॉर्पियो चोरी के आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

चोरों ने लाखों का माल उड़ाया
घटना की जानकारी देते हुए दुकान संचालक ने बताया कि वह दुकान खोलने पहुंचा तब दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और दुकान के ऊपर का छज्जा टूटा हुआ था. इसी के सहारे चोर दुकान में प्रवेश कर लगभग 50 हजार रुपये नकदी सहित 2 लाख के कपड़ों पर अपना हाथ साफ कर लिए.

आसानी से घटना को दिया अंजाम

इतना ही नहीं दुकान संचालक के मुताबिक चोरों ने बड़ी ही आराम से घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने सभी कपड़ों को नाप कर पहन कर देखने के बाद अपने साइज के ही कपड़े ले गए हैं. साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीर कैद होने से चोरों ने कैमरे को भी उखाड़ अपने साथ ले गए. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 22, 2020, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details