कोरबा: जिले के दर्री थाना में मारपीट का एक आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए 300 फीट ऊंचे पानी की टंकी पर चढ़ गया. जिसे नीचे उतारने के लिए लगभग 4 घंटों तक टंकी के नीचे ड्रामा चलता रहा. आखिरकार काफी समझाने के बाद आरोपी युवक टंकी से नीचे उतरा. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
थाने में दर्ज है मारपीट का अपराध:जो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया था. वह एनटीपीसी क्षेत्र का निवासी है. जिसके खिलाफ थाने में मारपीट के एक मामले में अपराध दर्ज है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए ही पुलिस उसे ढूंढ रही थी. युवक को जब पता चला कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने आई है. तो वह एनटीपीसी के पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया. जिसकी ऊंचाई लगभग 300 फीट है. युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
यह भी पढ़ें:
घंटों पुलिस होती रही परेशान :आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस उसे ढूंढ रही थी, लेकिन उन्हें जब पता चला वह पानी की टंकी पर चढ़ गया है. तब पुलिस के समक्ष आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसे टंकी से सकुशल नीचे उतारने की भी चुनौती थी. पुलिस के जवान घंटों परेशान होते रहे. हालांकि अंत में युवक सकुशल नीचे उतरा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
अक्सर देखने को मिल रहे हैं इस तरह के मामले :किसी भी बात पर नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ जाना एक नया ट्रेंड बनता जा रहा है. हाल फिलहाल में कोरबा जिले में ही इस तरह के कई मामले प्रकाश में आए हैं. जब भी कोई व्यक्ति किसी बात से नाराज होता है और वह अपनी नाराजगी व्यक्त करना चाहता है, तब आसपास कोई ना कोई पानी की टंकी जरूर उपलब्ध होती है. वह व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी बात मनवाने का प्रयास करता है. हाल ही में कोरबा जिले में एसईसीएल के दीपका कोयला खदान में एक इंजीनियर स्तर के अधिकारी अपने सीनियर से नाराज हो गए थे और वह पानी की टंकी पर चढ़ गए थे. इस मामले ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. जिले में इस तरह के और भी कई मामले सामने आ चुके हैं.