छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर: कोरबा के कोल क्षेत्रों में निगरानी के लिए टास्क फोर्स का होगा गठन

कोरबा में ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ETV भारत में खबर दिखाने जाने के बाद प्रशासन ने कोल क्षेत्रों में कोयला परिवहन वाली गाड़ियों की निगरानी के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है.

By

Published : May 5, 2020, 10:52 AM IST

Updated : May 5, 2020, 2:56 PM IST

task force will be formed to monitor korba coal areas
कोरबा के कोल क्षेत्रों में निगरानी के लिए टास्क फोर्स का होगा गठन

कोरबा: जिले में ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ETV ने कोयला खदानों से घिरे दीपका में दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रक ड्राइवरों और उनके सहायकों के प्रवेश से संक्रमण के खतरे की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और कोरबा कलेक्टर ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही बेहतर निगरानी के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया.

कोरबा के कोल क्षेत्रों में निगरानी के लिए टास्क फोर्स का होगा गठन

कलेक्टर किरण कौशल ने दीपका सहित जिले के सभी कोल क्षेत्रों में कोयला परिवहन वाली गाड़ियों के साथ दूसरे राज्य और जिलों से आए ड्राइवर, हेल्पर, श्रमिकों के बस्तियों में आवागमन और अनाधिकृत प्रवेश को नियंत्रित करने के निर्देश टास्क फोर्स के अधिकारियों को दिए.
इस संबंध में कलेक्टर ने ADM संजय अग्रवाल और SDM सूर्यकिरण तिवारी की मौजूदगी में सोमवार को दीपका में महत्वपूर्ण बैठक ली और विशेष टास्क फोर्स सहित SECL प्रबंधन, CISF, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी एवं नगरीय प्रशासन दीपका के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. विशेष टास्क फोर्स 24 घंटे लगातार निगरानी करेगी.निगरानी के लिए 11 सदस्यीय विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो कोल क्षेत्र में चलने वाली समस्त कोयला ट्रकों के परिवहन की निगरानी करेगी.

कोरबा: SECL रोड सेल के वाहन चालकों को सैनिटाइज करने की मांग

जिले के कोल क्षेत्र में चलने वाले वाहनों के ड्राइवर्स, कंडेक्टर, हेल्पर्स से रिहायशी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही है.

Last Updated : May 5, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details