छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बड़ी घटना टली: कोरबा में कच्चे बारूद से भरे टैंकर का ब्रेक फेल

कोरबा में ज्वलनशील पदार्थ से भरा टैंकर ब्रेक फेल होने के कारण पलट गया. जिससे कई चारपहिया गाड़ियां उसकी चपेट में आ गई. हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

tanker-filled-with-flammable-material-is-overturned-due-to-brake-failure-in-korba
कोरबा में कच्चे बारूद से भरे टैंकर का ब्रेक फेल

By

Published : Apr 16, 2021, 10:30 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 11:42 AM IST

कोरबा:जिले के कुसमुण्डा क्षेत्र अंतर्गत विकास नहर आईबीपी प्लांट के मुहाने पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. हादसा गुरूवार शाम 5 से 6 बजे के बीच हुआ. जब ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर का ब्रेक फेल हो गया और वह पलट गया. हालांकि घटना में बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

ब्रेक फेल होने के बाद टैंकर पलटा

कच्चे बारूद से भरा टैंकर पलटा

दरअसल टैंकर क्रमांक PB12 T 6310 अकलतरा से बारूद में प्रयुक्त होने वाला ज्वलनशील पदार्थ सीएन मेल्ट भर कर कुसमुण्डा स्थित IBP प्लांट आया हुआ था. टैंकर प्लांट में घुसने ही वाला था कि उसका ब्रेक फेल हो गया. जिससे टैंकर प्लांट के सामने खड़ी 3 चार पहिया वाहनों को ठोकर मारते हुए प्लांट के नीचे लक्ष्मण नाले में जा गिरा. टैंकर की ठोकर से आईबीपी प्लांट के एक कर्मचारी की स्विफ्ट डिजायर कार नदी में गिर गई. एक दूसरी कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही एक स्क्रोर्पियों भी उसकी चपेट में आ गई.

सरगुजा: कार और ट्रक में टक्कर, दो युवक घायल

हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर टैंकर से नीचे कूद गया. जिसे मामूली चोटें आई है. घटना के संबंध में ड्राइवर से पूछने पर उसने बताया की गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया. जिसकी वजह से गाड़ी में ब्रेक नहीं लगा और ढाल होने के कारण गाड़ी लुढ़कती हुई चली गई. फिलहाल हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. जिस जगह पर ये हादसा हुआ वहां शाम के समय काफी संख्या में लोगों का इसी रास्ते से नदी की ओर आना जाना रहता है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details