कोरबा:करतला विकासखंड के ढनढनी ग्राम पंचायत में पीडीएस दुकान का संचालन जय सीता मैया महिला स्व सहायता समूह करता है. ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालक शक्कर को ज्यादा कीमत पर बेच रहे हैं. शासन ने शक्कर की दर 17 रुपये प्रति किलो निर्धारित की है. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि 17 रुपये प्रति किलो की शक्कर 20 रुपये प्रति किलो में बेची जा रही है.
इस बीच किसी ने इसकी जानकारी मीडिया को दे दी. पीडीएस दुकान पर आए ग्रामीणों से पूछा गया कि आप लोगों को शक्कर कितने रुपए की दर से दिया जाता है तो ग्रामीणों का कहना है हमें एक किलो शक्कर को 20 रुपये में दिया जाता है. इस तरह दुकान संचालक ने प्रत्येक राशन कार्ड के हितग्राही से प्रति किलो 3 रुपये ज्यादा की राशि वसूली है. इस तरह का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं.