कोरबा: दीपका में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) ने शुक्रवार को नगर पालिका चौक में महिला अपराधों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बलात्कारियों का पुतला दहन किया है. कार्यकताओं ने प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के साथ ही स्कूल कॉलेजों में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग और पीड़ितों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की मांग की है. प्रदर्शन में मुख्य रूप से ABVP के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक राजवाड़े और कोरबा नगर मंत्री मोंटी पटेल उपस्थित रहे.
महिला अपराधों के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन दीपिका ABVP के नगर मंत्री शुभांशु सिंह परिहार ने बताया कि देशभर में दुष्कर्म की घटना लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश भी अछूता नहीं रहा. कभी बलरामपुर, कोंडागांव तो कभी रायपुर जैसे प्रदेश के कई अन्य जिलों से भी रोजाना महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है.
ABVP के छात्रों ने किया प्रदर्शन कुछ दिनों में ही दुष्कर्म के 2500 से ज्यादा नए केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों में ही दुष्कर्म के 2500 से ज्यादा केस दर्ज किए गए है, जिसे लेकर दीपका में बलात्कारियों का पुतला दहन किया गया. इसके साथ ही दीपका ABVP नगर छात्रा प्रमुख स्वाति राजवाड़े ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश भर में पूर्ण शराबबंदी कर महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. साथ ही सभी स्कूल-कॉलेजों में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाए और पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए प्रदेशभर में फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जाए.
ABVP के छात्रों ने किया प्रदर्शन पढ़ें:कोरबा: हंगामे के बीच परित हुआ 840 करोड़ का बजट, विपक्ष ने जलाया महापौर का पुतला
छात्र संघ ने चेतावनी दी है कि अगर यह मांगें पूरी नहीं की जाएगी तो वे पूरे प्रदेशभर में महिलाओं के सम्मान में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इस प्रदर्शन के दौरान ABVP के कार्यकर्ता शुभम महतो, विपिन तिवारी, शशांक जलतारे, चंद्रकांत नेति, हेमंत कुमार, पंकज, नागेंद्र केवट, ज्योति यादव, दीप्ति, रूबी पंडित, रूबी यादव ,प्रियंका, भारती राठौर, खुशी साहू, खुशी राठौर, सूरज साहू, कुनाल, गुलशन, अभिषेक यादव, धनेश चौहान ,आकाश साहू ,अविनाश, नितेश ,आयुष साहू, उत्तम, करण साहू, रोहित और आनंद सिंह उपस्थित रहे.