छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कॉलेज तक पहुंचने के लिए नहीं है कोई साधन, छात्रों की मांग जल्द शुरू हो सिटी बस

कोरोना काल के बाद जब व्यवस्थाएं सामान्य हो रही हैं, तब भी सिटी बस का संचालन जिले में बंद है. ऐसे में युवाओं ने निगम प्रशासन से सिटी बस सेवा शीघ्र शुरू करने की मांग की है.

korba
सिटी बस संचालन की मांग

By

Published : Nov 15, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 10:39 PM IST

कोरबा: कोरोना काल के बाद जब व्यवस्थाएं सामान्य हो रही हैं, तब भी सिटी बस का संचालन जिले में बंद है. सामान्य राहगीरों के साथ ही साथ कॉलेज के छात्र भी इससे परेशान हैं. उपनगरीय क्षेत्रों के ज्यादातर युवा शहर के कॉलेजों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. सिटी बसों का संचालन नहीं होने की वजह से उन्हें निजी परिवहन का उपयोग करना पड़ रहा है. सार्वजनिक परिवहन के अन्य साधन भी काफी महंगे हैं. इससे परेशान होकर युवाओं ने निगम प्रशासन से सिटी बस सेवा शीघ्र शुरू करने की मांग की है.

छात्रों की मांग जल्द शुरू हो सिटी बस

यह भी पढ़ें:रायगढ़ में राजकीय सम्मान के साथ शहीद विप्लव त्रिपाठी को दी गई अंतिम विदाई

परीक्षा के सीजन में जल्द बहाल को सिटी बस की सेवा
युवाओं ने नगर पालिक निगम के कार्यालय पहुंचकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि अब कॉलेज की परीक्षाएं नजदीक हैं. परीक्षाओं के समय भी रोज आवागमन करना होता है लेकिन जिले में सिटी बस का संचालन नहीं हो रहा है. इससे दर्री, जमनीपाली, बालको, बांकीमोंगरा जैसे उपनगरीय क्षेत्रों से कोरबा शहर आकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को खासी परेशानी होती है. उनके पास सार्वजनिक परिवहन का कोई साधन उपलब्ध नहीं है.

सार्वजनिक परिवहन का जो साधन मौजूद है. वह काफी महंगे हैं और उनके समय का भी ठीक तरह से निर्धारण नहीं है. जिसके कारण समय पर कॉलेज नहीं पहुंच पाते शहर से वापस लौटाने में भी खासी दिक्कत होती है.

सर्वे भी कराया

एनएसयूआई से जुड़े कुछ छात्रों का कहना है कि हमने सिटी बस की समस्या के लिए छात्रों का भी सर्वे कराया है. ज्यादातार छात्र बस का संचालन शुरू करवाना चाहते हैं. छात्रों को कॉलेज आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. छात्रों का यह भी कहना है कि पेट्रोल के दाम भी बढ़ गए हैं. जिसके कारण वह अपने साधन से भी कॉलेज आने और जाने के लिए खर्च का वहन नहीं कर पा रहे हैं.

Last Updated : Nov 15, 2021, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details