छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबाः 10वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने लगाई फांसी - chhattisgarh

हाल ही में जारी हुए 10वीं के परीक्षा परिणाम में छात्र फेल हो गया था, जिसके कारण अवसाद में चला गया और हताशा में आत्महत्या कर ली.

10वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने लगाई फांसी

By

Published : May 13, 2019, 7:41 AM IST

Updated : May 13, 2019, 4:27 PM IST

कोरबाः रामपुर बस्ती में रहने वाले एक स्कूली छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आशंका जताई जा रही है कि छात्र ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने के कारण खुदकुशी की है.

10वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने लगाई फांसी

जानकारी के मुताबिक मौत से पहले छात्र अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने परिजनों और दोस्तों से माफी मांगी है. साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप में कुछ संदेश भी छोड़े हैं.

छात्र ने लगाई फांसी
बताया जा रहा है कि मृतक छात्र अर्जुन कक्षा दसवीं का छात्र था. अर्जुन के परिजन वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गए हुए थे. इस दौरान 17 वर्षीय छात्र ने फांसी लगा ली. आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

10वीं में हुआ फेल
कहा जा रहा है कि हाल ही में जारी हुए 10वीं के परीक्षा परिणाम में छात्र फेल हो गया था, जिसके कारण अवसाद में चला गया और हताशा में आत्महत्या कर ली. हालांकि मामले की जांच के बाद मौत का सही कारण पता लग पाएगा.

Last Updated : May 13, 2019, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details