पालीः पुलिस ने कोयला चोरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इस क्रम में पुलिस ने अवैध रूप से रखे गए 180 बोरा कोयला जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पाली : चोरी का 5 टन कोयला जब्त, दो गिरफ्तार - stolen coal seized
मुंनगाडीह ग्राम पंचायत निवासी श्यामलाल गोंड के घर से 65 बोरी, वहीं मुरलीधर राजपूत के घर से 115 बोरी चोरी का कोयला जब्त किया गया है.
चोरी का 5 टन कोयला जब्त, दो गिरफ्तार
मामला एसईसीएल पाली के ओपन कास्ट सराईपाली खदान का है. जानकारी के अनुसार मुंनगाडीह ग्राम पंचायत निवासी श्यामलाल गोंड के घर से 65 बोरी, वहीं मुरलीधर राजपूत के घर से 115 बोरी चोरी का कोयला जब्त किया गया है.
मामला दर्ज
कोयलों का वजन करीब 5 टन बताया जा रहा है. दोनों आरोपी कोयले को इकट्ठा कर बेचने की फिराक में थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.