कोरबा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन अपनी नियुक्ति के बाद पहली बार कोरबा पहुंचे. उनके कोरबा आगमन पर जिले के अल्पसंख्यक समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिला. अमीन ने जगह-जगह अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों से मुलाकात की. टीपी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक भी ली. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जहां भाजपा की सरकार है. वहां अल्पसंख्यकों की आवाज दबाई जा रहे हैं. अमीन में आने वाले चुनाव में अल्पसंख्यक वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका बताई है. यह भी कहा कि बूथ स्तर पर हमें मजबूत संगठन तैयार करना है.
बोले अल्पसंख्यक समुदाय के अध्यक्ष, जहां बीजेपी सरकार वहां दबाई जा रही हमारी आवाज - कोरबा पहुंचे अमीन मेमन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन अपनी नियुक्ति के बाद पहली बार कोरबा पहुंचे. अमीन मेमन ने कहा कि जहां बीजेपी सरकार वहां हमारी आवाज दबाई जा रही है.
यह भी पढ़ें:नक्सली हिंसा 2021 में 77% घटी, 2009 में थी सबसे ज्यादा: MHA
अल्पसंख्यक समुदाय का बुरा हाल:अमीन ने कहा कि देश में आज अल्पसंख्यक समुदाय का बहुत बुरा हाल है. खासतौर पर जहां-जहां भाजपा की सरकार है. वहां अल्पसंख्यकों की आवाज को दबाया जा रहा है. उनके हक को छीना जा रहा है. हमें हर हाल में इस परिस्थिति को बदलना है. आने वाले चुनाव में इसके लिए हमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. यह सुनिश्चित करना होगा कि कांग्रेस की सरकार ही जीत कर आए. भाजपा शासनकाल में जहां अल्पसंख्यक प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं. इसके विपरीत राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य जहां कांग्रेस की सरकार है. वहां हम बेहद सम्मानजनक स्थिति में है. भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है. जबकि कांग्रेस धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती. कांग्रेस ने कभी भी धर्म के आधार पर लोगों को बांटकर राजनीति नहीं की.
यदि इस्तीफा भाजपा में होता तो एक हो गए होते बाहर:अल्पसंख्यक समुदाय की अगुवाई करने वाले आमीन मेमन से जब यह सवाल पूछा गया कि बाबा ने इस्तीफा दे दिया है. प्रदेश में राजनीतिक भूचाल आया हुआ है. ऐसे में अल्पसंख्यक समुदाय की क्या स्थिति है. तब उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है. यह सब हाईकमान के ऊपर निर्भर करता है, लेकिन यही स्थिति अगर भाजपा में निर्मित हुई होती तो दोनों में से एक बाहर हो गए होते. लेकिन कांग्रेस में सभी से सलाह मशवरा करके काम होता है. यह निर्णय हाईकमान द्वारा ही लिया जाएगा.
बैठक में कहा-बूथ स्तर पर तैयार करेंगे संगठन :अमीन मेमन ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय टीपी नगर में भी के बैठक की. जहां ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल के साथ महापौर राजकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहे. यहां उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन तैयार करने की बात कही. यह भी कहा कि आने वाले चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना है. इसके लिए अभी से कमर कस के हर हाल में यह सुनिश्चित करना है कि प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार ही चुनकर आए.