कोरबा: जिले में विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए जिला खनिज न्यास मद से 33 पदों पर भर्तियां निकाली गई थी, लेकिन मात्र 17 ही आवेदन प्राप्त हुए, जिससे जिले में महज 17 डॉक्टरों का ही साक्षात्कार हो पाया है, इससे अभी भी जिले में 16 पद खाली हैं.
खनिज न्यास मद से डॉक्टरों की भर्ती बता दें कि इंटरव्यू के पहले और दूसरे दिन 7 और 3 आवेदन प्राप्त हुए थे. वहीं सोमवार को इंटरव्यू के आखिरी दिन 7 आवेदन प्राप्त हुए और इस तरह 33 पदों के लिए सिर्फ 17 आवेदकों ने ही इंटरव्यू दिया.
सरकारी के जगह प्राइवेट अस्पतालों में दिलचस्पी
बताया जा रहा है कि वर्तमान समय में सभी डॉक्टर सरकारी के जगह प्राइवेट अस्पतालों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. प्राइवेट अस्पतालों में सरकारी अस्पताल से ज्यादा अच्छी तनख्वाह मिल रही है. दूसरी ओर आमतौर पर यह भी देखा गया है कि जिला अस्पताल और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नए डॉक्टर्स नौकरी नहीं करना चाहते हैं.
इन विशेषज्ञों की होनी थी भर्ती-
- स्त्री रोग विशेषज्ञ- 05
- एनेस्थीसिया विशेषज्ञ- 06
- शिशु रोग विशेषज्ञ- 06
- मेडिसिन विशेषज्ञ- 06
- जनरल सर्जन- 06
- रेडियोलॉजिस्ट- 01
- इएनटी- 02
- पैथोलॉजिस्ट- 01