कोरबा: लॉकडाउन के दौरान पारिवारिक कलह के मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पुलिसकर्मियों के साथ ही समाज सेवा करने वाली महिलाओं को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान पारिवारिक कलह के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. इस दौरान समाज सेविका और महिला पुलिस ने कई मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिसके लिए उन्हें बुधवार को मीटिंग हॉल कोरबा में सम्मानित किया गया.
पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए महिला परिवार परामर्श कोरबा की समाज सेविकाओं आशा वासन, प्रेमिला वासन, चन्द्रबाला शुक्ला, शाहिद कुरैशी, हामिदा बेगम, उमा बंसल, प्रियंका तिवारी, सुषमा पाण्डेय, महिला सेल में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. इस दौरान जिसमें जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, निरीक्षक पौरूष पुर्रे, स्टेनो केके पाण्डेय, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप और परिवार परामर्श केंद्र के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.