छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Son Murdered Father In Korba: कलेजे के टुकड़े ने ली पिता की जान, बाप की इस हरकत से था परेशान - कोरबा में बेटे ने पिता की हत्या की

Son Murdered Father In Korba कोरबा में एक बेटे ने अपने बाप की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी बस पकड़कर भागने की कोशिश में था लेकिन उससे पहले ही ये काम हो गया. Korba Crime News

Korba Crime News
कोरबा में हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 2:11 PM IST

कोरबा: वनांचल क्षेत्र जटगा में बेटे ने अपने बाप की हत्या कर दी. 45 साल के बेटे ने धारदार फरसा से अपने 70 साल के बुजुर्ग बाप पर वार कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पिता की हत्या के बाद भी आरोपी को कोई दुख नहीं हुआ और वो भागने की कोशिश करने लगा.

बेटे ने क्यों अपने पिता को मारा:घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चौकी अंतर्गत गांव पुटुवा के आमभाठा मोहल्ला की है. घटना सुबह लगभग 6 बजे के बीच की बताई जा रही है. इस बात का खुलासा हुआ है कि पिता और बेटे के बीच हमेशा विवाद होता था. पिता की रोकटोक से बेटा परेशान रहता था. शनिवार सुबह भी दोनों के बीत कहा सुनी हुई. इसी दौरान बेटा आक्रोशित हो गया और फरसे से पिता की गर्दन पर वार कर दिया. गले में गहरी चोट आने के कारण बुजुर्ग पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. फरसा का वार इतना तेज था कि पिता का सिर धड़ से अलग होते होते रह गया.

Murder In Gaurela Pendra Marwahi: मां-बहन से कर रहा था विवाद, सुलझाने पहुंचा पड़ोसी तो चाकू से किया हमला, हुई मौत

Gaurela Pendra Marwahi News: रक्षाबंधन के दिन पति ने पत्नी को इतना पीटा कि पहुंचाना पड़ा अस्पताल

Youth Murdered By Hammer : कवर्धा में हथौड़ा मारकर युवक की हत्या, पुरानी रंजिश का मामला

ग्रामीण ने दी पुलिस को सूचना :पिता की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने पूरी घटना के बारे में बताया. इसी बीच आरोपी चंद्रभूषण जटगा से बस पकड़कर वहां से निकलने की कोशिश में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बस को रास्ते में रुकवाकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. कटघोरा थाना टीआई अश्वनी राठौर ने बताया कि आरोपी से जांच और पूछताछ जारी है. हत्या की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 2, 2023, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details