छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक घर में कोबरा ने दिए 21 अंडे, स्नेक कैचर ने कई सांप का रेस्कयू कर लोगों की बचाई जान - जितेंद्र सारथी

कोरबा के दादर बस्ती में कोबरा सांप ने एक घर में 21 अंडे दिए थे. घरवालों की शिकायत के बाद स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी से की. जितेंद्र ने मौके पर पहुंचकर 4 बेबी स्नेक का रेस्कयू किया.

jitendra sarthi
स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी

By

Published : Jul 22, 2020, 7:43 PM IST

कोरबा: स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी इन दिनों जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर लोगों की जान बचा रहे हैं. हाल ही में खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जहरीले मादा सांप के साथ 25 बेबी स्नेक रेस्क्यू के बाद दूसरी घटना दादर बस्ती में सामने आई है. जहां एक परिवार के घर पर मादा कोबरा अंडे देकर लंबे समय से घर में ही छिपी बैठी थी. पिछले दो दिनों से घर मे छोटे सांप को निकलते देख घरवालों ने इसकी जानकारी स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को दी.

कोबरा ने घर में दिए 21 अंडे

बता दें, दादर बस्ती के एक घर में पिछले दो दिनों से एक ही प्रजाति के कई बेबी स्नेक निकले थे. इन सांपों की वजह से परिवार वालों में डर का माहौल था. जिसके बाद उन्होंने कोरबा शहर के स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी इस बात की जानकारी दी. जितेंद्र मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि एक ही प्रजाति के विषैले सांप में घूम रहे थे. सारथी ने अंदाजा लगाया की घर में ही सांप ने अंडे दिए हैं, जिससे बच्चे निकल कर बाहर आ रहे हैं.

4 बेबी स्नेक का हुआ रेसक्यू

इसके बाद उस कमरे में एक छोटे से बिल को करीब 2 फीट तक खोदने के बाद स्नेक कैचर को एक मादा इस्पेक्टिकल कोबरा जिसे आम बोल चाल में नाजा, गेहुवान या इंडियन कोबरा कहते हैं दिखा, जिसे रेस्क्यू किया गया. साथ ही उस जगह से सांप के 21 अंडे और 4 बच्चे भी निकाले गए. सभी अंडे में से बच्चे बाहर निकल चुके हैं, केवल 4 बेबी स्नेक ही रेस्क्यू के दौरान पाए गए, बाकी बेबी स्नेक का पता नहीं चल पाया है.

सतर्कता बरतने की अपील

जितेंद्र सारथी ने मकान में रहने वालों को सतर्कता बरतने की अपील की. क्योंकि 21 अंडों में केवल 4 बेबी सांप मिले हैं, लिहाजा बाकी सांप आसपास जा चुके हैं. इसलिए आस-पास के लोगों को भी सावधानी बरतने की बात कही गई.

पढ़ें-कवर्धा में अंधविश्वास की हद, सर्पदंश की शिकार महिला का झाड़ फूंक से इलाज

इसके अलावा जिला अस्पताल के कर्मचारी अर्जुन की बाइक में विषैला सांप इंडियन कोबरा घुस कर बैठ गया था. गनीमत ये थी कि सांप को घुसते हुए अर्जुन ने उसे देख लिया था, जिसके बाद स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को उसने जानकारी दी. जितेंद्र ने बड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाइक से बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details