कोरबा: पहले चरण के लिए 20 सीटों पर 7 नवंबर को को मतदान होना है. तो वहीं 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. दोनों चरणों के मतदान से पहले बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत प्रचार के मैदान में लगा दी है. बीजेपी के दिग्गजों ने जहां प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी प्रचार में जोर शोर से जुटीं हैं. कोंडगांव के बाद आज उनकी कोरबा और कटघोरा में सभा होनी थी, लेकिन समय की कमी के चलते उनकी दोनों सभाएं रद्द हो गईं.
Smriti Irani कोरबा और कटघोरा में नहीं पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रैली और सभा हुई रद्द - स्मृति ईरानी की सभा रद्द
कोरबा और कटघोरा में आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की चुनावी सभा होने वाली थी जो समय की कमी के चलते रद्द कर दी गई. बीजेपी की ओर से ये कहा गया है कि जल्द ही स्मृति ईरानी की सभा कोरबा और कटघोरा में कराई जाएगी. उसके बाद असम और यूपी के मुख्यमंत्री भी कोरबा का दौरा करेंगे, साथ ही बीजेपी के लिए मिथुन चक्रवर्ती और सांसद रवि किशन भी प्रचार करने पहुंचेंगे
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 5, 2023, 9:23 PM IST
स्मृति ईरानी का कोरबा दौरा रद्द: छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ही नहीं दम भर रहे हैं बल्कि कई केंद्रीय मंत्री भी छत्तीसगढ़ में बीजेपी का जनाधार बढ़ाने में जुटे हैं. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक मैदान में उतार दिया है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी बस्तर में लगातार प्रचार कर रही हैं. चुनाव प्रचार में स्मृति ईरानी की डिमांड इतनी ज्यादा है कि वो प्रचार की हर जगह पर नहीं पहुंच पा रही हैं. रविवार को कोरबा और कटघोरा में होने वाली उनकी सभा समय और सुरक्षा को लेकर रद्द कर दी गई.
स्टार प्रचारकों का लगेगा मेला: बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने बताया कि स्मृति ईरानी स्टार प्रचार हैं लिहाजा आगे के दिनों में ये कोशिश की जाएगी कि उनकी सभा को फिर से रखा जाए. स्मृति ईरानी के कार्यक्रम के बाद कोरबा में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा और कलाकार से राजनीति में आए मिथुन चक्रवर्ती, सांसद रवि किशन या प्रचार करने के लिए आ सकते हैं