स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी का कोरबा दौरा रद्द होने से प्रत्याशियों में मायूसी
Smriti Irani Korba visit कोरबा में भी अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का दौरा होना था. लेकिन स्मृति ईरानी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या के चलते वह उड़ान नहीं भर सकीं. जिसके बाद उनका कोरबा दौरा कैंसिल करना पड़ा. जिसके बाद स्मृति को सुनने कोरबा में आए लोग भी मायूस होकर लौट गए. वहीं बीजेपी प्रत्याशियों के चेहरों पर भी मायूसी दिखी. Chhattisgarh Election 2023
कोरबा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर रविवार को बीजेपी स्टार प्रचारकों ने कई जिलों में दौरा किया. कोरबा में भी अमेठी की सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का दौरा होना था. कटघोरा में आम सभा और कोरबा में रोड शो का कार्यक्रम रखा गया था. लेकिन यह दोनों ही कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ा, क्योंकि जानकारी मिली कि रायपुर में स्मृति के हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या आई. जिसके कारण वह रायपुर से उड़ान नहीं भर सकीं.
हेलीकॉप्टर में खराबी आने की मिली जानकारी :स्मृति के इस दौरे के कैंसिल होने को लेकर कोरबा भाजपा के मीडिया प्रभारी पवन सिन्हा ने बताया कि स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी के रविवार को कोरबा जिले में दो कार्यक्रम थे. कटघोरा में आमसभा और कोरबा में रोड शो होना था. लेकिन वह इन दोनों कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाई. उनका दौरा कैंसिल हो गया. हमें सिर्फ इतनी ही जानकारी मिल पाई है कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण वह रायपुर से ही उड़ान नहीं भर सकीं.
कटघोरा में कार्यकर्ता करते रहे इंतजार:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कोरबा दौरे के लिए बीजेपी के स्थानीय संगठन ने दोनों स्थान पर तैयारी कर रखी थी. कटघोरा में पंडाल तैयार किया गया था. जहां भीड़ इकट्ठा की गई थी. लोगों को यहां बुलाया गया था. जो स्मृति को सुनने यहां पहुंचे थे, लेकिन समय बीतता गया तीन से चार और चार से पांच बज गए. लोग उठकर जडाने लगे भीड़ खाली होने पर घोषणा की गई की स्मृति का आना कैंसिल हो गया है. जिससे लोग यहां से मायूस होकर लौट गए. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कोरबा दौरा कैंसिल होने से कोरबा के चारों विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के चेहरों पर भी मायूसी दिखी.
10 किमी का रोड शो भी कैंसिल: कटघोरा में आमसभा के बाद स्मृति ईरानी को सड़क मार्ग से 20 किमी दूर जिला मुख्यालय कोरबा आना था. जहां शाम 5:30 बजे से सीतामढ़ी चौक से कोसाबाड़ी चौक तक उनका एक रोड शो होना था. कोरबा विधानसभा के प्रत्याशी लखन लाल देवांगन और रामपुर विधानसभा प्रत्याशी ननकी राम कंवर दोनों को बुलाया गया था. कोरबा शहर के इस रोड शो के जरिए कोरबा और रामपुर विधानसभाओं को कवर करने की प्लानिंग थी. इस लिहाज से स्मृति के इस रोड शो को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. लेकिन वह इस कार्यक्रम में भी नहीं पहुंच पाई. जिससे हम प्रत्याशियों में मायूसी तो है, कार्यकर्ताओं में भी निराशा है.