छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' और छत्तीसगढ़ी युवा विषय पर होगी स्लोगन प्रतियोगिता

कोरबा जिले में 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' और छत्तीसगढ़ी युवा विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जीतने वाले प्रतिभागी को 1000 रुपये की नगद राशि दी जाएगी.

स्लोगन प्रतियोगिता
स्लोगन प्रतियोगिता

By

Published : Dec 30, 2020, 11:10 AM IST

कोरबा: स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ शासन डिजिटल प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. जनसम्पर्क विभाग की तरफ से ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ और ‘‘छत्तीसगढ़ी युवा‘‘ विषय पर स्लोगन प्रतियागिता का आयोजन किया गया है.

पढ़ें :छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से लौटे 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

इस प्रतियोगिता के लिए 1 जनवरी से 10 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा. इच्छुक प्रतिभागी जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट http://jansampark.cg.gov.in, http://dprcg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं. 100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को जनसम्पर्क विभाग की तरफ से एक-एक हजार रुपये नगद पुरस्कार दिए जाएंगे. सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा.


प्रतियोगिता के नियम

  • स्लोगन स्वलिखित होना चाहिए.
  • नकल या कहीं और से लिए गए स्लोगन में किसी भी विवाद के मामले में प्रतिभागी जिम्मेदार होंगे.
  • स्लोगन की वर्ण संख्या 250 निर्धारित है.
  • स्लोगन की भाषा छत्तीसगढ़ी, हिन्दी और इंग्लिश में होगी.
  • इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित स्लोगन का उपयोग प्रचार-प्रसार के लिए किया जा सकेगा.
  • सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट और 100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को जनसम्पर्क विभाग की तरफ से एक-एक हजार रुपये नगद पुरस्कार दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details