कोरबा:कुसमुंडा थाना क्षेत्र से 2018 में लापता हुई न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना के केस में पुलिस के हाथ बड़े सबूत लगे हैं. शक के आधार पर उठाए गए जिम संचालक ने सलमा के मर्डर होने का खुलासा किया. साथ ही शव को कोरबा दर्री मेन रोड पर नहर किनारे दफनाने की भी बात बताई. उसकी निशानदेही पर मंगलवार को पुलिस जेसीबी लेकर कोरबा दर्री मेन रोड पहुंची. संदेह वाली जगहों की खोदाई करते हुए पुलिस न्यूज एंकर का कंकाल खोज रही है. फिलहाल पुलिस की ओर से जांच पूरी होने के बाद ही जानकारी देने की बात कही जा रही है.
जिम संचालक ने उठाया राज से पर्दा:स्थानीय न्यूज चैनल में एंकर सलमा सुल्ताना (27 साल) 2018 से लापता हैं. कुसमुंडा थाना क्षेत्र निवासी सलमा को तलाशने की तमाम कोशिशें हुईं, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. पुलिस को कुछ इनपुट मिले, जिसके आधार पर इलाके के एक जिम संचालक को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में जिम संचालक ने सलमा का मर्डर करने और लाश को कोरबा दर्री मेन रोड पर नहर किनारे दफनाने की बात कबूल की. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी के कबूलनामे के बाद पुलिस ने सलमा के भाई को थाने में बुलाया.