कोरबा :कोयंबटूर से छत्तीसगढ़ के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को सुबह 10 बजे कोरबा पहुंची. श्रमिक ट्रेन के आने की जानकारी के बाद से ही जिला प्रशासन और रेलवे प्रबंधन ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली थी. सुबह से ही प्रसाशन के आलाधिकारी स्टेशन परिसर में मौजूद थे.
ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही, यात्रियों को आरपीएफ के जवानों ने एक-एक कर ट्रेन से उतारा, जिसके बाद यात्री और उनके लगेज को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया. स्टेशन परिसर में असुविधा न हो इसलिए प्रसाशन ने ब्लॉक स्तरीय स्टॉल लगाए थे. जिसमें कोरबा,पाली,कटघोरा,करतला,पोड़ी ब्लॉक के यात्रियों की एक-एक कर स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद सभी का पूरा ब्योरा दर्ज किया गया. जहां से उन्हें ब्लॉक के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने के लिए बस में बैठाया गया.
अन्य राज्य और जिले के मजदूर पहुंचे कोरबा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को केवल 114 यात्रियों के आने की जानकारी थी. लेकिन प्लेटफार्म में प्रशासन ने यात्रियों का विवरण दर्ज करवाया, जहां आंकड़ा कुछ और ही निकला. जिसमें कोरबा के अलावा अन्य राज्य और जिले के मजदूर भी गलती से ट्रेन में चढ़कर कोरबा पहुंच गए. जिला प्रशासन सभी मजदूरों को उनके राज्य के सीमाओं तक पहुंचाने के लिए प्रबंध कर रहा है.
- कोरबा पहुंचे कुल यात्री -378
- कोरबा के यात्री - 120
ब्लॉक के यात्री की संख्या
- पाली -14
- करतला -13
- कोरबा -38
- पोड़ी- 39
- कटघोरा -16