छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ी - कोरोना वायरस

कोरबा जिले के कटघोरा में रहने वाले 11 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. फिलहाल पुलिस प्रशासन ने सभी सीमाओं को सील कर दिया है.

Seven Corona positive cases found in Korba
कोरोना के मिले 7 पॉजिटिव केस

By

Published : Apr 12, 2020, 3:22 PM IST

कोरबा: कोरोना के मरीजों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरबा जिले के कटघोरा में एक साथ 7 फिर 4 यानी 11 कोरोना पॉजिटिव मिलने से छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है. वहीं छत्तीसगढ़ में अब कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 20 हो गया है. वहीं एक साथ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन हरकत में आ गया है. जिले की सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है.

बता दें, कोरबा से कोरिया जिले में कई प्रकार की सामग्री का आवागमन किया जाता है, जिससे संक्रमण के खतरे को भांपते हुए प्रशासन से कारोबारियो से सहयोग की अपील की है. प्रशासनने कहा है कि कोरबा से कोई सामग्री लाई गई है तो पुलिस को बताएं, जिससे कि पुलिस सामानों सहित दुकानों को सैनिटाइज कर सके और वायरस के प्रकोप को नष्ट किया जा सके.

पुलिस ने फिलहाल आठ दुकानों को होमगार्ड की टीम के साथ पूरी तरह से सैनिटाइज किया है. यह वह दुकानें है, जिनके यहां कटघोरा से सामान लाकर बेचे जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details