कोरबा :जिले के बांकीमोंगरा स्थित 4 नंबर अंडरग्राउंड खदान से निकलने वाले पानी को मोंगरा वार्ड के तालाब में निस्तारी के लिए भरवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, यहां कई सालों से पानी की समस्या बनी हुई थी. गर्मी में पेयजल की समस्या के साथ ही निस्तारी और मवेशियों को भी पानी की समस्या बनी रहती थी. वार्डवासियों की मांग पर पार्षद राजकुमारी कंवर और माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के अधिकारियों से खदान के पानी को तालाब में भरने मांग की.
पार्षद और माकपा जिला सचिव ने SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के अधिकारियों से बांकी खदान से निकलने वाले पानी को कच्ची बांध बनाकर तालाब में भरने की मांग की, जिससे लोगों को लाभ मिल सके. लॉकडाउन के कारण ग्रामीण गांव से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं. इस पर गंभीरता से विचार करते हुए SECL अधिकारी सूराकछार सब एरिया मैनेजर दिव्यजीवन और सिविल इंजीनियर विपिन शर्मा ने तत्काल काम करवाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही कच्चा बांध बनवाकर खदान से निकलने वाले पानी को तालाब में भरवाने का इंतजाम करवाया.