छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SECL ने खदान से निकलने वाले पानी को तालाब में भरवाया, ग्रामीणों में खुशी

ग्रामीणों की मांग पर बांकीमोंगरा स्थित खदान से निकलने वाले पानी को तालाब में निस्तारी के लिए भरवाया गया है. इससे पशुओं को पीने के पानी के लिए होने वाली समस्या भी दूर हो जाएगी.

SECL released water from mine into pond in korba
SECL ने खदान से निकलने वाले पानी को तालाब में भरवाया

By

Published : May 2, 2020, 11:40 AM IST

कोरबा :जिले के बांकीमोंगरा स्थित 4 नंबर अंडरग्राउंड खदान से निकलने वाले पानी को मोंगरा वार्ड के तालाब में निस्तारी के लिए भरवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, यहां कई सालों से पानी की समस्या बनी हुई थी. गर्मी में पेयजल की समस्या के साथ ही निस्तारी और मवेशियों को भी पानी की समस्या बनी रहती थी. वार्डवासियों की मांग पर पार्षद राजकुमारी कंवर और माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के अधिकारियों से खदान के पानी को तालाब में भरने मांग की.

SECL ने खदान से निकलने वाले पानी को तालाब में भरवाया

पार्षद और माकपा जिला सचिव ने SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के अधिकारियों से बांकी खदान से निकलने वाले पानी को कच्ची बांध बनाकर तालाब में भरने की मांग की, जिससे लोगों को लाभ मिल सके. लॉकडाउन के कारण ग्रामीण गांव से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं. इस पर गंभीरता से विचार करते हुए SECL अधिकारी सूराकछार सब एरिया मैनेजर दिव्यजीवन और सिविल इंजीनियर विपिन शर्मा ने तत्काल काम करवाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही कच्चा बांध बनवाकर खदान से निकलने वाले पानी को तालाब में भरवाने का इंतजाम करवाया.

श्रमदान करते ग्रामीण

पढ़ें: रायगढ़: मनरेगा के तहत मिला रोजगार, मजदूरों ने ली राहत की सांस

युवा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने किया श्रमदान

SECL के मांग पूरी करने के बाद ग्रामीणों को होने वाली पानी की समस्या दूर हो जाएगी. लॉकडाउन के कारण आ रही परेशानी को देखते हुए गांव के युवा कार्यकर्ता जवाहर कंवर, दिलहरण बिंझवार, श्याम सुंदर और चंद्रभुवन रजक की टीम ने श्रमदान कर काम को पूरा करने में विशेष सहयोग किया है.

श्रमदान करते ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details