छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

24 घंटे में अपने ही आदेश से पलटे पोड़ी SDM, जानिए क्या है पूरा मामला ? - corona vaccination

SDM ने आदेश जारी किया था कि पोड़ी अनुभाग में आने वाले टीकाकरण केंद्रों में सिर्फ क्षेत्र के लोगों का ही टीकाकरण किया जाए. इसकी आलोचना होने लगी. स्वास्थ्य अधिकारी ने भी इसे गलत बताया. आखिरकार एसडीएम को अपने ही आदेश को निरस्त करना पड़ा.

SDM Sanjay Markam revoked his order
एसडीएम संजय मरकाम

By

Published : May 10, 2021, 9:54 PM IST

कोरबा:9 मई को पोड़ी उपरोड़ा के एसडीएम संजय मरकाम ने आदेश जारी किया कि पोड़ी अनुभाग क्षेत्र में आने वाले टीकाकरण केंद्रों में सिर्फ अनुभाग के लोगों का ही टीकाकरण किया जाए. यदि पोड़ी अनुभाग के बाहर से आए व्यक्ति का टीकाकरण हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी. यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके महज एक दिन बाद 10 मई की दोपहर एसडीएम ने अपने आदेश से यू-टर्न ले लिया. उन्होंने पिछले आदेश को निरस्त कर दिया है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, पोड़ी एसडीएम संजय मरकाम ने अनुभाग के 144 पंचायतों के लिए बीएमओ, बीपीएम सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को संबोधित करते हुए आदेश जारी किया. जिसमें कहा गया कि अनुभाग पोड़ी उपरोड़ा में टीकाकरण कार्य संपादित किया जाना है. पोड़ी उपरोड़ा के मूल निवासियों को टीकाकरण का लाभ मिल सके, इसलिए अनुभाग के लोगों का ही टीकाकरण किया जाए. यदि पोड़ी अनुभाग के बाहर से आए व्यक्ति का टीकाकरण हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.

बीजापुर कलेक्टर ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का जाना हाल

एसडीएम के इस अव्यावहारिक आदेश को लेकर आलोचना भी होने लगी. दरअसल एसडीएम के इस आदेश और राज्य शासन के आदेशों में विरोधाभास है.राज्य सरकार के आदेश में क्षेत्रियता के आधार पर टीकाकरण का कोई भी आदेश नहीं है. इस संबंध में जिले के स्वास्थ्य महकमे के मुखिया से भी चर्चा की गई. उन्होंने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य से मिले निर्देशों में इस बात का कोई भी उल्लेख नहीं है कि किसी क्षेत्र विशेष के लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए.

आदेश को किया निरस्त

खबर एसडीएम तक भी पहुंची और आनन-फानन में उन्होंने तत्काल पिछला आदेश निरस्त करते हुए एक नया आदेश जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि पोड़ी उपरोड़ा अनुभाग के 144 पंचायत के अलावा बाहर के व्यक्तियों का टीकाकरण नहीं किए जाने का आदेश किया गया था, उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details