कोरबा:9 मई को पोड़ी उपरोड़ा के एसडीएम संजय मरकाम ने आदेश जारी किया कि पोड़ी अनुभाग क्षेत्र में आने वाले टीकाकरण केंद्रों में सिर्फ अनुभाग के लोगों का ही टीकाकरण किया जाए. यदि पोड़ी अनुभाग के बाहर से आए व्यक्ति का टीकाकरण हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी. यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके महज एक दिन बाद 10 मई की दोपहर एसडीएम ने अपने आदेश से यू-टर्न ले लिया. उन्होंने पिछले आदेश को निरस्त कर दिया है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, पोड़ी एसडीएम संजय मरकाम ने अनुभाग के 144 पंचायतों के लिए बीएमओ, बीपीएम सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को संबोधित करते हुए आदेश जारी किया. जिसमें कहा गया कि अनुभाग पोड़ी उपरोड़ा में टीकाकरण कार्य संपादित किया जाना है. पोड़ी उपरोड़ा के मूल निवासियों को टीकाकरण का लाभ मिल सके, इसलिए अनुभाग के लोगों का ही टीकाकरण किया जाए. यदि पोड़ी अनुभाग के बाहर से आए व्यक्ति का टीकाकरण हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.