कोरबाःजिले के बोतली ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप लगा है. दरअसल करतला विकासखंड में लॉकडाउन के दौरान भवन निर्माण का काम कराया जा रहा था. भवन निर्माण का काम ग्राम पंचायत बोतली के सरपंच और सचिव करा रहे थे. ये सभी कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. काम में लगे मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के बीच ग्राम पंचायत बोतली में एक शासकीय भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें गांव के करीब दर्जनभर लोग काम कर रहे हैं. एक तरफ बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरबा में लॉकडाउन लगाया गया है, दूसरी तरफ यहां दर्जनों मजदूर काम कर रहे हैं. यहां कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी हो रहा है.
सरपंच-सचिव नहीं कर रहे लॉकडाउन का पालन
स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत के सरपंच-सचिव लॉकडाउन के नियम का धज्जियां उड़ा रहे हैं. जो ग्रामीण शासकीय भवन में काम कर रहे थे, वे मास्क भी नहीं पहन रहे हैं, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, ऐसे में कोरोना फैलने का डर बना हुआ है. मजदूर ने बताया कि सभी सरपंच-सचिव के कहने पर भवन निर्माण का काम कर रहे हैं.