छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: सरपंच-सचिव पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप - कोरबा में लॉकडाउन

कोरबा के बोतली ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप लगा है. यहां कराए जा रहे भवन निर्माण में लगे मजदूर भी न तो मास्क ही पहन रहे हैं और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप, Allegations of violation of covid rules
सरपंच-सचिव पर कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप

By

Published : Apr 16, 2021, 8:54 AM IST

कोरबाःजिले के बोतली ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप लगा है. दरअसल करतला विकासखंड में लॉकडाउन के दौरान भवन निर्माण का काम कराया जा रहा था. भवन निर्माण का काम ग्राम पंचायत बोतली के सरपंच और सचिव करा रहे थे. ये सभी कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. काम में लगे मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के बीच ग्राम पंचायत बोतली में एक शासकीय भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें गांव के करीब दर्जनभर लोग काम कर रहे हैं. एक तरफ बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरबा में लॉकडाउन लगाया गया है, दूसरी तरफ यहां दर्जनों मजदूर काम कर रहे हैं. यहां कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी हो रहा है.

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप

सरपंच-सचिव नहीं कर रहे लॉकडाउन का पालन

स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत के सरपंच-सचिव लॉकडाउन के नियम का धज्जियां उड़ा रहे हैं. जो ग्रामीण शासकीय भवन में काम कर रहे थे, वे मास्क भी नहीं पहन रहे हैं, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, ऐसे में कोरोना फैलने का डर बना हुआ है. मजदूर ने बताया कि सभी सरपंच-सचिव के कहने पर भवन निर्माण का काम कर रहे हैं.

धमतरी में पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों को कराया उठक-बैठक

तहसीलदार ने दिए कार्रवाई के आदेश

मामले में तहसीलदार मुकेश देवांगन ने मजदूरों का चालान काटने के निर्देश दिए हैं. करतला तहसीलदार ने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. नियम तोड़ने वालों को छूट नहीं दी जाएगी, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों ना हो. तहसीलदार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी लोग घर में रहें और सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details