छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: जनधन खातों में आए रुपए निकालने बैंकों में उमड़ी भीड़ - कोरबा में जनधन खाता धारक

जनधन खातों से रुपए निकालने के लिए बैंकों के सामने लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

rush-in-banks-to-withdraw-money-in-korba
बैंकों में उमड़ी भीड़

By

Published : Apr 10, 2020, 10:47 AM IST

कोरबा:प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों के अकाउंट में केंद्र सरकार ने 500 रुपए जमा किए हैं. इसके बाद से ही ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्नों बैंकों में लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है. कोरबा के कटघोरा को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है, इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में सुबह 10 बजे से ही भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत बरपाली के बैंक में लोगों की भीड़ देखी गई. सभी लोग केंद्र सरकार की ओर से जमा की गई राशि को निकालने के लिए पहुंचे थे. लॉकडाउन की वजह से सभी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद से ही लोगों ने बैंक में पहुंचना शुरू कर दिया है. कई लोगों ने खाते तो खुलवाए, लेकिन लेन-देन नहीं होने की वजह से खाता ब्लॉक हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details