छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : छुट्टी पर परिवार से मिलने जा रही युवती को टैंकर ने कुचला, परिजन ने किया चक्काजाम - हादसे में युवती की मौत

सड़क हादसे में छात्रा की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

सड़क हादस

By

Published : Jul 14, 2019, 6:13 PM IST

कोरबा : जिले में तेज रफ्तार ट्रकों और टैंकर की चपेट में आने से होने वाली लोगों की मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है. रविवार को भी एक टैंकर की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई, जो अपने पिता के साथ घर जा रही थी.

दरअसल, पूरा मामला कटघोरा थाना के अंतर्गत छुरी के कसीबहरा कहा है. युवती प्रियांशी कटघोरा के कन्या हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. हॉस्टल में छुट्टी होने के कारण वह अपने पिता के साथ अपने घर सेमीपाली जा रही थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटना स्थल में ही प्रियांशी की मौत हो गई. वहीं गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि, 'गोपालपुर के पास आईबीपी में इंडियन ऑयल डिपो होने की वजह से यहां से रोजाना सैकड़ों टैंकर गुजरते हैं. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details