छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 9 लोग घायल - सड़क हादसा

गुरुवार को भादा गांव के पास बारातियों से भरी पिकअप के पलटने से लगभग 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पाली सीएससी ले जाया गया.

कान्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 19, 2019, 7:53 AM IST

Updated : Apr 19, 2019, 8:34 AM IST

कोरबा: जिले में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को भादा गांव के पास बारातियों से भरी पिकअप के पलटने से लगभग 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पाली सीएससी ले जाया गया. दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसमें से एक को सिम्स रेफर किया गया है.

सड़क हादसे में 9 घायल

तेज रफ्तार के चलते पलटी पिअकप
बारातियों से भरी पिकअप पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत उड़ता पटेल पारा से ढोढी पारा रामपुर जा रही थी. इस दौरान भादा गांव के स्कूल के पास मोड़ पर पिकअप अचानक पलट गई. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पिकअप तेज रफ्तार थी जिस वजह से मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया.

दो की हालत गंभीर
हादसे में 9 लोग घायल हो गए जिनमें दो को गंभीर चोट आई हैं. आनन-फानन में सभी को प्राशमिक उपचार के लिए पाली सीएससी लाया गया. घायलों में एक पांचवीं का छात्र भी शामिल है जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है.

Last Updated : Apr 19, 2019, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details