कोरबा: जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही अफसरों का फोकस गोधन न्याय योजना पर रहा. कुछ सदस्यों ने अधिकारियों पर अधूरी जानकारी दिए जाने से नाराजगी जाहिर की. शुक्रवार को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में कृषि, वन, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता, लोक निर्माण और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जैसे विभागों कि समीक्षा की गई. जिला पंचायत के सभी सदस्यों के साथ ही विधायक मोहित राम केरकेट्टा भी बैठक में मौजूद रहे.
कोरबा: सामान्य सभा की बैठक में गोधन न्याय योजना पर रहा फोकस - कोरबा न्यूज
कोरबा में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही अफसरों का फोकस गोधन न्याय योजना पर रहा. बैठक में कृषि, वन, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता, लोक निर्माण विभाग समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
आंगनबाड़ी केंद्रों में पुताई का जवाब नहीं दे पाए अधिकारी
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति प्रीति कंवर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में अधूरे पुताई की जानकारी मांगी. मरम्मत के कारण पुताई नहीं हो पाने वाले केंद्रों की जानकारी मांगी. पुताई में गड़बड़झाले का भी जिक्र किया गया. इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. अधिकारियों ने अगली बैठक में सभी केंद्रों की जानकारी देने की बात कही है.
शत प्रतिशत पौधे जीवित कैसे?
बैठक में कटघोरा वन मंडल की डीएफओ शमा फारुखी जिला पंचायत के सदन में पहली बार शामिल हुईं. वन विभाग की समीक्षा के दौरान यह जानकारी सामने आया कि पिछले सत्र के दौरान रोपे गए सभी पौधे जीवित हैं. इस पर सदस्यों ने आपत्ति जताई. कहा कि रोपे गए शत-प्रतिशत पौधे कैसे जीवित हो सकते हैं.? यह आंकड़ा 50% से ज्यादा नहीं हो सकता. इस पर अंत में सहमति बनी कि जीवित पौधों का ऑडिट कराया जाएगा.
गोधन अन्याय योजना पर फोकस
जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार ने बताया कि इस बार सामान्य सभा की बैठक में गोधन अन्याय योजना पर खास ध्यान दिया गया है. जनपद स्तर के जनप्रतिनिधियों और सीईओ को निर्देशित किया गया है. गौठानों की समितियों को सशक्त किया जाए. जिनके माध्यम से गोधन न्याय योजना का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो सके. योजना के बेहतर क्रियान्वयन और परिणाम पर ग्रामों में बेहतर कार्य करने का प्रयास है.