कोरबा : कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय एक बार फिर विवादों के घेरे में है. इस बार DEO सतीष पांडेय पर विभाग के ही एक रिटायर्ड प्रिंसिपल ने रिटायरमेंट के बाद पेंशन और अन्य मामलों के निराकरण के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. जिसकी लिखित शिकायत बाकायदा कलेक्टर कोरबा से भी की गई है.
जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार से सेवानिवृत्त प्राचार्य घनश्याम जाटवर ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि 'पिछले साल 30 अप्रैल को वह रजगामार स्कूल से रिटायर हुए थे. इसके बाद 25 अप्रैल 2019 से लेकर 29 जुलाई के मध्य पेंशन राशि सहित नकदीकरण, बीमा, समूह राशि, जीपीएस आदि प्रदान करने के लिए आवेदन करते रहे. लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से भी DEO को पत्र प्रेषित किया गया'.
जाटवर आगे कहते हैं कि 'वह परेशान होकर हाईकोर्ट की शरण में भी गए. हाईकोर्ट ने मामले को 45 दिन के अंदर निराकरण करने का आदेश दिया. जाटवर का आरोप है कि इस अवधि में भी डीईओ ने ना तो लोक शिक्षण संचनालय को जवाब प्रेषित किया और ना ही हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश किया'.
'परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान'