छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में गूगल शीट में मिलेगी कोविड-19 अस्पतालों में बेड की जानकारी - कोरबा के कोविड अस्पताल

कोरबा के कोविड अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी अब एक क्लिक पर मिलेगी. गूगल शीट पर बिस्तरों की हर घंटे की जानकारी अपडेटेड होगी. जरूरतमंद गूगल शीट वेब लिंक पर जाकर कोविड अस्पतालों में बेड की जानकारी ले सकते हैं.

You will get information about beds in Covid hospitals in one clic
एक क्लिक में मिलेगी कोविड अस्पतालों में बेड की जानकारी

By

Published : Apr 27, 2021, 10:41 PM IST

कोरबा:कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और इससे होने वाले बेड की कमी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. अब कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में बेड की उपलब्धता की जानकारी गूगल शीट के माध्यम दी जा रही है. गूगल शीट पर बिस्तरों की हर घंटे की अपडेटेड जानकारी रहेगी. गूगल शीट की वेब लिंक पर एक क्लिक में जिले के कोविड अस्पतालों में उपलब्ध बेड की वर्तमान स्थिति पता कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार ने विधायक निधि के खर्च पर लगाई रोक, बीजेपी ने जताई आपत्ति

14 कोविड अस्पतालों की जानकारी उपलब्ध
सीएमएचओ डॉ. बीबी बोडे ने बताया कि मरीजों को कोविड अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी मिलने से समय रहते मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर सकते हैं. जारी की गई गूगल शीट में जिले के सभी 14 कोविड अस्पतालों में सामान्य बिस्तर, ऑक्सिजनेटेड बिस्तर, आईसीयू बेड, एचडीयू बेड और वेंटिलेटर की कुल संख्या के साथ खाली-भरे हुए बेड की संख्या उपलब्ध है.

छत्तीसगढ़ के इस प्लांट में 24 घंटे हो रहा ऑक्सीजन प्रोडक्शन, कई राज्यों को भेजी जा रही 'जिंदगी'

इस लिंक पर क्लिक कर जुटा सकते हैं जानकारी
https://docs.google.com/spreadsheets/d/1f_B96O-zZGHkovQw5 eOXB9KAZ1yrv42m6vdVWa1TLo/edit#gid=0

कवि लोकेश लोकगीतों के जरिए कर रहे लॉकडाउन में घर पर रहने की अपील

कोविड अस्पतालों के मोबाइल नंबर भी मौजूद
प्रशासन की ओर से जारी गूगल शीट पेज में सभी कोविड अस्पतालों में भर्ती होने के लिए संबंधित कोविड अस्पतालों का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. यह गूगल शीट हर दिन लगातार अपडेट किया जाता है. इससे लोगों को तुरंत जानकारी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details