कोरबाःपूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के झीरम घाटी हमले में CBI जांच की मांग की है. इस पर जिला कांगेस अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि जांच के लिए प्रदेश सरकार ने SIT का गठन किया है.
झीरम घाटी हमलाः कांग्रेस का ननकी राम कंवर पर पलटवार, गृहमंत्री रहते नहीं की जांच, अब मांग बेबुनियाद
ननकीराम कंवर के बयान पर कोरबा के जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पलटवार किया. कंवर ने झीरम घाटी में हुए हमले की जांच को लेकर बयान दिया था.
CBI जांच की उठी मांग
25 मई 2013 को झीरम में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुए हमले को लेकर कुछ समय पहले पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने CBI से जांच की मांग की थी. उन्होने कहा कि कांग्रेस ने CBI को प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया गया है. अगर कांग्रेस मामले पर निष्पक्ष जांच चाहती है तो प्रतिबंध हटा कर मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए.
कंवर के बयान को बताया बेबुनियाद
कंवर के बयान पर राजकिशोर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मामले में पूर्व की भाजपा सरकार से CBI जांच की मांग की थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. ननकीराम कंवर ने गृह मंत्री रहते हुए विवादित बयान भी दिए थे. उन्होंने कहा कि अब इस प्रकार से ननकीराम कंवर का बयान बेबुनियादी है. मामले में SIT का गठन किया गया है, लिहाजा इसे CBI को सौंपने का सवाल ही नहीं उठता, एक ही केस पर दो एजेंसियां कैसे काम कर सकती हैं.