छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : रेल सुविधाओं में हो रही उपेक्षा से जनता गुस्से में, आंदोलन की तैयारी - छत्तीसगढ़

कोरबावासी रेलवे की बदहाल व्यवस्थाओं से परेशान है. रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने नगरीय निकाय चुनाव के बाद आंदोलन का बात कही है.

Public anger due to neglect in railway facilities in korba
आंदोलन की तैयारी

By

Published : Dec 12, 2019, 11:11 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 11:55 PM IST

कोरबा : रेल सुविधाओं के मामलों में कोरबा की हो रही उपेक्षा के कारण जनता गुस्से में है. रेल संघर्ष समिति के सदस्य, आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहे हैं. समिति ने नगरीय निकाय चुनाव के बाद जंगी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने की बात कही है.

उपेक्षा से जनता गुस्से में

रेल सुविधाओं के मामलों में कोरबा हमेशा उपेक्षित रहा है. कई आंदोलन और मांगों के बाद कोरबा से रायपुर के लिए हसदेव एक्सप्रेस शुरू हुई, लेकिन नियमित अंतरालों पर इसे किसी न किसी कारण से निरस्त कर दिया जाता है.

लोकल डिब्बों में सफर करने को मजबूर यात्री

रहवासियों का कहना है कि यहां एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी की जगह लोकल गाड़ी के डिब्बे लगाकर ट्रेन को कोरबा रवाना कर दिया जाता है. एसी सीट की टिकट खरीदने वाले यात्रियों को कई बार लोकल डिब्बों में सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

पढ़ें :सरकारनामा: मंत्री जयसिंह अग्रवाल के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड

सेकंड एंट्री में लटका ताला

रेलवे स्टेशन की दूसरी ओर सेकंड एंट्री की शुरुआत की गई थी. यहां टिकट घर भी स्थापित किया गया था, लेकिन शुरुआत के कुछ महीनों के बाद ही इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया. वर्तमान में सेकंड एंट्री के टिकट घर में ताला लटका हुआ है. लोग इस सुविधा से महरूम हैं.

बंद पड़ा है एटीवीएम

यात्री स्वयं टिकट की बुकिंग कर सकें इसके लिए रेलवे स्टेशन में एनी टाइम टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगाई गई थी, जिसके जरिए यात्री रुपए अदा कर खुद ही टिकट खरीद सकते थे, लेकिन ये मशीन भी लंबे समय से बंद पड़ी है. वहीं रेल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

पढ़ें :राज्य की पहली किन्नर जिसे राष्ट्रीय पार्टी ने दिया है टिकट

पिटलाइन 10 साल से अधूरी

रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेनों के रखरखाव और मरम्मत के लिए पिटलाइन का निर्माण रेलवे ने लगभग 10 साल पहले शुरू किया था, लेकिन ये अब तक पूरा नहीं हो पाया है. रेलवे के अधिकारी तकनीकी कारण बताकर इसका संचालन शुरू नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण यात्री ट्रेनों के रखरखाव संबंधी काम कोरबा में नहीं हो पाते. यही कारण है कि नई ट्रेन के सवाल पर रेल अधिकारी रखरखाव का हवाला देते हैं.

पढ़ें :नगर सरकार: कोरबा के मोती सागर पारा वार्ड के लोगों की राय

ट्रेनें हो रही लेट

रेलवे स्टेशन कोरबा से गिनी चुनी यात्री ट्रेनों का ही संचालन होता है, लेकिन अब ये ट्रेनें भी लगातार लेट हो रही हैं, जिसकी वजह से लोग गुस्से में हैं आंदोलन करने का मन बना रहे हैं.

Last Updated : Dec 12, 2019, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details