कोरबा: भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मौजूदा सरकार के खिलाफ नारे बुलंद किए. साथ ही प्रदेश सरकार को किए हुए वादे को याद दिलाते हुए उसे जल्द पूरा करने की मांग की गई.
कोरबा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता में आने के लिए प्रदेश की जनता और किसानों को झूठे प्रलोभन दिए. लेकिन आज तक किसी भी वादे को सरकार पूरा नहीं कर पाई है.जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने यह भी कहा कि सरकार अपने वादे को जल्द से जल्द पूरा करें अन्यथा जिले ही नहीं पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन बीजेपी की ओर से किया जाएगा.
धरने पर बैठे भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने मौजूदा कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासन में धान की कीमत 3 दिन के अंदर किसानों को दे दी जाती थी. लेकिन गंगाजल की कसम खाने वाले, आज तक पिछला भुगतान नहीं कर पाए हैं. बोनस की राशि भी किश्त में दे रहे हैं. गिरदावरी के माध्यम से किसानों का रकबा काटा जा रहा है.
पढ़ें-किसान आत्महत्या पर BJP की सियासत, प्रदर्शन कर सरकार को घेरने की कोशिश
किसानों को हो रही तमाम समस्याओं को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया है. राजधानी रायपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने धरना में शामिल होकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी ने खेती-किसानी, धान खरीदी और किसानों से किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. राजधानी में हुए प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को सवालों पर घेरा है. प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.