कोरबा : छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर हर शख्स को पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की बात हो रही है. वहीं कोरबा जिले के करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगाआमा में, आज भी ग्रामीण पेयजल जैसी बुनियादी जरूरत से जूझ रहे हैं. ग्रामीण आज भी अपनी प्यास पहाड़ से निकलने वाली पानी से बुझाने को मजबूर हैं.
डोंगाआमा के ग्रामीण बताते हैं कि, गांव में जगह-जगह हैंडपंप हैं, लेकिन हैंडपंप से लाल पानी निकलता है, जो पीने लायक नहीं है. ग्रामीण इस पानी का उपयोग नहाने, कपड़ा धोने और घर के बाहरी काम करने के लिए करते हैं. पेयजल की समस्या से ग्रामीण बहुत ज्यादा परेशान हैं और चिंता की लकीरें उनके माथे पर साफ दिखाई देती हैं.
झरने के पानी के भरोसे ग्रामीण
ग्रामीण पीने के लिए तुर्री पहाड़ के अंदर से निकलने वाले पानी का उपयोग कर रहे हैं. पहाड़ से निकलने वाले इस झरने के पानी को कपड़े से छानकर ग्रामीण अपनी प्यास बुझा रहे हैं. फिलहाल यह पानी ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है और झरने के पानी के भरोसे ही कई साल से वो अपना जीवन-यापन करते आ रहे हैं.