छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

traitorous boyfriend in korba : दगाबाज ब्वॉयफ्रेंड को ढूंढ रही पुलिस, शादी के बाद भेजा पति को प्राइवेट वीडियो - शादी के बाद भेजा पति को प्राइवेट वीडियो

कोरबा में मानिकपुर चौकी में लव ट्रायंगल का एक अनोखा मामला सामने आया है. शादी के पहले बने वीडियो को लड़की के ब्वॉयफ्रेंड ने उसके पति को भेज दिया. जिसके बाद लड़की की शादी खतरे में पड़ गई है. पति ने शपथ पत्र देकर लड़की को छोड़ दिया है. इधर पीड़ित लड़की ने अपने पिता के साथ मानिकपुर चौकी पहुंचकर ब्वॉयफ्रेंड की शिकायत पुलिस से कर दी है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

Etv Bharat
दगाबाज ब्वॉयफ्रेंड को ढूंढ रही पुलिस

By

Published : Mar 10, 2023, 7:21 PM IST

कोरबा : यह पूरा मामला फिलहाल शहर के मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है. फरवरी माह में कनकी के पास एक गांव से इस मामले में प्रार्थी लड़की की शादी मानिकपुर चौकी क्षेत्र के निवासी एक लड़के से हुई थी. लड़का सीएएफ का जवान है. शादी के पहले लड़की का अपने गांव के ही एक लड़के से लव अफेयर था. शादी हो जाने के बाद लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से संबंध तोड़ लिया था. लेकिन ब्वॉयफ्रेंड उस पर लगातार शादी के बाद भी संबंध जारी रखने का दबाव बना रहा था. लड़की के विरोध करने पर ही ब्वॉयफ्रेंड ने शादी के पहले बनाया गया एक अश्लील वीडियो लड़की के पति के मोबाइल पर भेज दिया.


शादी पड़ गयी खतरे में,एफआईआर दर्ज :जैसे ही अश्लील वीडियो प्रार्थी लड़की के पति ने देखा. उसने शादी तोड़ने की बात कही. युवती के पिता को इन सब बातों का पता चला तब पिता अपनी बेटी को लेकर मानिकपुर चौकी पहुंचे. शादी के पहले वाले आरोपी ब्वॉयफ्रेंड के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ आईटी एक्ट समेत कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें-बांगो थाना एएसआई का शव बैरक से बरामद

एफआईआर दर्ज, कर रहे गिरफ्तारी का प्रयास :मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रह्लाद राठौर ने बताया कि "मौजूदा मामले में प्रार्थी लड़की जिस गांव की निवासी है, उसी गांव के एक लड़के से उसका प्रेम संबंध था. लड़की की शादी मानिकपुर में एक लड़के से हुई थी. इसी बीच शादी के पहले वाले वीडियो को लड़की के पूर्व प्रेमी ने उसके पति को भेज दिया. जिससे उनकी शादी भी खतरे में आ गई है. लड़की की शिकायत पर एफआईआर कर आरोपी की गिरफ्तारी की जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details