छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना, पांच निकाय में होगी वोटिंग

नगरीय निकाय चुनाव के लिए जिले में मतदान दलों को मतदान सामाग्री बांटी गई.

Polling staff left for Polling centers in korba
मतदान दल रवाना

By

Published : Dec 20, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 6:48 PM IST

कोरबा : नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के लिए एक ही दिन बाकी है, इसे लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. 21 दिसंबर को मतदान होने वाले हैं, जिसके लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित की गई. जिसके बाद मतदान दल केंद्रो के लिए रवाना हो गए.

मतदान दल रवाना

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए जिले के 5 निकायों में 387 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शुक्रवार की सुबह झगरहा के आईटी कोरबा इंजीनियरिंग कॉलेज से 307 मतदान केंद्रो के लिए मदतान सामाग्री वितरित की गई. इस दौरान क्षेत्र की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

पांच निकायों की स्थिति

  • कुल मतदान केंद्र - 387
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 231
  • अति संवेदनशील मतदान केंद्र - 25
  • सामान्य मतदान केंद्र - 131

कोरबा नगर पालिक निगम

  • कुल मतदान केंद्र - 307
  • सहायक मतदान केंद्र - 1
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 198
  • अति संवेदनशील मतदान केंद्र - 22

दीपका नगर पालिका परिषद्

  • कुल मतदान केंद्र - 30
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 14
  • अति संवेदनशील मतदान केंद्र - 3

कटघोरा नगर पालिका परिषद्

  • कुल मतदान केंद्र - 20
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 8

नगर पंचायत पाली

  • कुल मतदान केंद्र - 15
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 3

नगर पंचायत छुरीकला

  • कुल मतदान केंद्र - 15
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 8
Last Updated : Dec 20, 2019, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details