कोरबा : नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के लिए एक ही दिन बाकी है, इसे लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. 21 दिसंबर को मतदान होने वाले हैं, जिसके लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित की गई. जिसके बाद मतदान दल केंद्रो के लिए रवाना हो गए.
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए जिले के 5 निकायों में 387 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शुक्रवार की सुबह झगरहा के आईटी कोरबा इंजीनियरिंग कॉलेज से 307 मतदान केंद्रो के लिए मदतान सामाग्री वितरित की गई. इस दौरान क्षेत्र की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
पांच निकायों की स्थिति
- कुल मतदान केंद्र - 387
- संवेदनशील मतदान केंद्र - 231
- अति संवेदनशील मतदान केंद्र - 25
- सामान्य मतदान केंद्र - 131
कोरबा नगर पालिक निगम
- कुल मतदान केंद्र - 307
- सहायक मतदान केंद्र - 1
- संवेदनशील मतदान केंद्र - 198
- अति संवेदनशील मतदान केंद्र - 22