कोरबा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल बुधवार को कोरबा (Politics on IT raid in Chhattisgarh) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश में आयकर विभाग के कार्रवाई से जुड़े कई खुलासे (bjp leader amar agarwal) किये. अमर अग्रवाल ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने आधिकारिक पत्र जारी किया है. इसमें साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ में सैकड़ों करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति बरामद हुई है. जिसमें कई अधिकारियों के नामों का भी उल्लेख है. अमर अग्रवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी जो बातें कहती रही है. अब उसके दस्तावेज आयकर विभाग के हाथों (Former Minister Amar Agarwal visit to Korba) लग चुका है.
आईटी रेड में 200 करोड़ की बेनामी संपत्ति खुलासा : अमर अग्रवाल - रायपुर सहित कई शहरों में IT का छापा
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापे पर सियासी घमासान (Politics on IT raid in Chhattisgarh) छिड़ा हुआ है. इस बीच बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरबा दौरे पर (bjp leader amar agarwal) पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आईटी रेड के बहाने बघेल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "जो आरोप बीजेपी ने लगाए थे वह अब सामने आ (Former Minister Amar Agarwal visit to Korba) रहे हैं"
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में IT का छापा
"बीजेपी के आरोप अब सच हो रहे": अमर अग्रवाल ने यह भी कहा कि "इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इस छापामार कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जो आरोप लगाए थे. अब वह यथार्थ बनकर जनता के सामने आ चुका है. अभी आयकर विभाग ने प्रदेश के किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया है. यह उनकी अंदरूनी कार्रवाई का हिस्सा है. लेकिन जिनके घर पर छापा पड़ा है, वह कांग्रेस के नेता हैं. सूर्यकांत तिवारी और मुख्यमंत्री की उप सचिव इन दोनों ही के यहां छापा पड़ा है. शेष बातें अभी जांच के दायरे में हैं. अभी और क्या-क्या सामने आएगा, लेकिन एक बात की पुष्टि हो चुकी है. जो चर्चाएं छत्तीसगढ़ में थी वह सच है और उसके कागज तब आयकर विभाग के पास पहुंच चुके हैं"
प्रेस विज्ञप्ति भी उपलब्ध कराई: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने एक प्रेस रिलीज भी उपलब्ध कराया है. जिसमें भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, राजस्व विभाग के सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्ट टैक्सेस से जारी किया जाना बताया है. जिसमें अमर अग्रवाल द्वारा बताए गए समस्त खुलासों का उल्लेख है. प्रेस विज्ञप्ति के नीचे इसकी जारी करता सुरभि आहलूवालिया, कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स(ओएसडी) मीडिया एंड टेक्निकल पॉलिसी, ऑफिशयल स्पोक्सपर्सन, सीबीडीटी का उल्लेख है.