छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता विकास सिंह के घर पुलिस का छापा, रंगदारी और अवैध वसूली के हैं आरोप - Police raid at house of absconding

कोरबा में राजस्व मंत्री के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता विकास सिंह के घर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. पुलिस फरार चल रहे विकास सिंह की तलाश कर रही है.

absconding Congress leader Vikas Singh
फरार कांग्रेस नेता विकास सिंह

By

Published : Sep 2, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Sep 2, 2021, 10:25 AM IST

कोरबा: गुरुवार तड़के 6:30 बजे पुलिस बल ने कांग्रेस नेता विकास सिंह (Congress leader Vikas Singh) के घर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान लगभग 50 पुलिसकर्मी और उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद थे. छापामार कार्रवाई क्यों की गई, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस का कहना है कि ऐसे आरोपी जिन पर कई तरह के अपराध दर्ज है और वह फरार चल रहे हैं. उनकी धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है.

कांग्रेस नेता विकास सिंह के घर पुलिस का छापा

इसी सिलसिले में विकास सिंह सहित अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. कांग्रेस नेता विकास सिंह, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Revenue Minister Jai singh) के करीबियों में माने जाते हैं. वह कांग्रेस के मजदूर संगठन इंटक के जिला अध्यक्ष भी हैं. विकास कोरबा शहर के मुड़ापार क्षेत्र के एसईसीएल कॉलोनी में निवास करते हैं. पुलिस की मानें तो फिलहाल विकास फरार चल रहे हैं. जिसकी तलाश की जा रही है.

कोरबा: कांग्रेस नेता विकास सिंह पर महिला ने लगाया बदसलूकी का आरोप, केस दर्ज

विकास सिंह का पहले भी विवादों से रहा है गहरा नाता

पूर्व में विकास सिंह को लेकर काफी विवाद हो चुका है. विधानसभा चुनावों के बाद ठेकेदारों से रंगदारी और अवैध वसूली के आरोप पर विकास सिंह के कुछ करीबियों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. अक्टूबर 2019 में मानिकपुर चौकी के समक्ष जबरन चंदा वसूलने के आरोप में भी इनके करीबियों पर कार्रवाई हुई थी.

इसी मामले में आईपीएस उदय किरण (IPS Uday Kiran) ने आधी रात विकास सिंह के घर छापामार कार्रवाई की थी. तब एडिशनल एसपी के तौर पर तेजतर्रार आईपीएस उदय किरण की पदस्थापना थी. उस मामले ने काफी तूल पकड़ा था, बाद में उदय किरण का जिले से स्थानांतरण कर दिया गया था. विकास सिंह ने इस कार्रवाई को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी. पुराना मामला शांत होने के बाद गुरुवार की सुबह पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्रवाई को पुराने मामलों से ही जोड़कर देखा जा रहा है.

फरार आरोपियों की तलाश

एएसपी कीर्तन राठौर (ASP Kirtan Rathore) ने बताया कि सिर्फ विकास सिंह ही नहीं ऐसे आरोपी जिन पर कई तरह के अपराध दर्ज है और वह फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी भोजराम पटेल ने विशेष टीम का गठन किया है. यह टीम अलग-अलग क्षेत्रों में इस तरह के आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक विकास सिंह फिलहाल फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश जारी है. जल्द ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

Last Updated : Sep 2, 2021, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details