छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कसेगा शिकंजा - korba traffic police

यातायात पुलिस नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है. ट्रैफिक नियम ब्रेक करने वालों की खैर नहीं रहेगी.

Police is taking action
नियमों की अनदेखी पर एक्शन

By

Published : Jun 21, 2020, 1:02 AM IST

कोरबा : नियम की अवहेलना कर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है. इस सबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा यातायात थानों को पत्र भेजकर आदेशित किया गया है कि नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के ऊपर कार्रवाई की जाए.

इस संबंध में यातायात थाना प्रभरी संजय कुमार साहू का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से शहर में सड़कों पर कम गाड़ियां निकलती थी, जबकि अब लॉक डाउन खुलने के बाद से सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ा है. इसको देखते हुए निरंतर कार्रवाई की जा रही है. जिससे की दुर्घटना न हो.

पढ़ें : राजनांदगांव में 53 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

ब्लैक कांच नियम के विरुद्ध
उन्होंने बताया कि चार चक्के वाले वाहनों के काले शीशे लगाकर गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. काला शीशा लगाने से गाड़ी के अंदर की गतिविधियां नहीं दिखती है. इस कारण ये प्रतिबंध है.

पटाखे फोड़ने वाले चालकों की खैर नहीं
बुलेट व अन्य दो पहिया वाहनों में मोडिफाइड सायलेंसर लगाकर पटाखे फोड़ने वाले चालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में उन्होंने बताया कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर भी वाहन मालिक पर और परिजनों पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बिना लाइसेंस व बगैर नंबर प्लेट वाहन चलाते पकड़े जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें इन दिनों कोरबा पुलिस यातायात नियम तोड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है. किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि यातायात नियमों का पालन नहीं किया गया तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details