छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेलवेकर्मी की संदिग्ध हत्या की जांच में जुटी पुलिस, बिहार का रहने वाला है मृतक

रेलवे के एक गेटकीपर की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है. नवलपुर रेलवे गेट पर तैनात हरीश के हत्यारों को पकड़ने की कोशिश पुलिस लगातार कर रही है.

murder of a railway worker in korba
कोरबा में रेलवेकर्मी की हत्या

By

Published : Oct 19, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 3:51 PM IST

कोरबा:रविवार और सोमवार की दरमियानी रात मड़वारानी और कोथारी के बीच नवलपुर रेलवे गेट पर तैनात रेलकर्मी हरीश को अज्ञात लोगों ने मार डाला. 30 वर्षीय हरीश बिहार प्रांत का मूल निवासी था. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. डाग स्क्वायड की मदद से हत्यारों को तक पहुंचने का प्रयास किया गया, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.

कोरबा में रेलवेकर्मी की हत्या

रेलवे कर्मचारी वाल्मीकि ने बताया कि जब वह उरगा से ड्यूटी कर घर जा रहा था तभी उरगा चौक के पास अधिकारी का फोन आया और बताया गया कि कोथारी नवलपुर के पास हरीश कुमार की हत्या कर दी गई है. तत्काल रेलवे कर्मचारी वाल्मीकि ने मोबाइल के माध्यम से उरगा थाना टीआई लखन पटेल को सूचना दी. सूचना मिलते ही उरगा पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंची और मौके का निरीक्षण किया. इस घटना में डॉग स्क्वायड की मदद ली गई, जो संदिग्ध लोगों के घर के पास जाकर रुक गया. हरीश कुमार को जिस हथियार से मारा गया था, उसे पुलिस ने खेत से खोजबीन कराकर बरामद कर लिया है.

हादसे के पहले आरोपियों ने की झूमा-झटकी

सीएसपी राहुल शर्मा ने बताया कि यह घटना लगभग 12 बजे की है. अज्ञात लोगों ने पावड़ा से हमला कर हरिश को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक पहले हरिश के साथ आरोपियों की झूमा-झटकी हुई, जिसके बाद आरोपियों ने हरिश को घसीटते हुए 50 मीटर दूर लाकर मारपीट किया और मौत के घाट उतार डाला.

पढ़ें- रायपुर: कारोबारी के सूने मकान से 10 लाख पार, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक मृतक के मोबाइल को आरोपियों ने आसपास के खेतों में सबूत मिटाने के लिए फेंक दिया है, पुलिस जिसके खोजबीन में लगी हुई है. हादसे का कारण क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details