छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: शादी का झांसा देकर युवती से दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार - Increasing crime in Chhattisgarh

कोरबा में युवक ने युवती से शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करता रहा. इस दौरान पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार किया है.

police arrested accused in korba
शादी का झांसा देकर युवती से किया दैहिक शोषण

By

Published : Oct 15, 2020, 9:46 PM IST

कोरबा:शहर में कपड़ा खरीद कर घर लौट रही युवती ने जिस युवक से लिफ्ट मांगी थी, उसी से युवती को प्यार हो गया. बाद में प्यार शादी की बात तक गई और फोन पर गुफ्तगू होने लगी, लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई. इस दौरान युवक ने शादी की बात कह कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाये.

कुछ दिन के बाद युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद युवती ने पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की रिपोर्ट के बाद आरोपी सियाराम टोप्पो को उसके गृह ग्राम परसापनी से गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- बलरामपुर में फिर हैवानियत, जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से रेप, 2 दिन में 5वीं वारदात


पीड़िता की मानें तो आरोपी सियाराम टोप्पो से उसकी मुलाकात कोरबा से वापस दर्री आते वक्त हुई थी. जहां पीड़िता ने सियाराम से लिफ्ट मांगी थी, जिसके बाद से दोनों के बीच फोन से बातचीत हुई और नौबत शादी तक आ गई, लेकिन शादी से साफ मुकरने की वजह से युवती ने सियाराम के खिलाफ दर्री थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जहां फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details