कोरबा: कोरोना वायरस के बढ़ते केसों से जिला प्रशासन परेशान है. कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन के साथ ही अब प्रशासन ने हर दिन 350 टेस्ट करने की योजना बनाई है. हालांकि ये भी माना जा रहा है कि यह आसान नहीं होगा. इसके लिए खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग को बेहद तेजी से काम करना होगा.
कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान करने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जांच तेज की जाएगी. कलेक्टर किरण कौशल ने कोरोना की जांच के लिए हर दिन सैंपल एकत्र करने की सीएमएचओ कार्यालय की योजना पर सहमति दे दी है.
हर दिन करीब 350 जांच सैंपल लेने का लक्ष्य
कलेक्टर किरण कौशल ने कोरोना की जांच के लिए सैंपलिंग तेज करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने हर दिन लगभग 350 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजने का लक्ष्य भी तय किया है. कलेक्टर कौशल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को समय रहते पहचानने पर संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा जा सकता है. साथ ही संक्रमण की पहचान हो जाने पर अन्य लोगों में भी संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है, इसलिए जिले में कोरोना की जांच के लिए तेजी से लोगों के नमूने लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योजना के तहत हर दिन करीब 350 के लगभग लोगों के सैंपल जांच के लिए लेने का लक्ष्य रखा गया है.
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए जाएंगे सैंपल
सीएमएचओ डॉक्टर बीबी बोर्डे ने बताया कि कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए प्राथमिकता के आधार पर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच के लिए लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. हर दिन आरटीपीसीआर विधि से जांच के लिए 200, ट्रू नाॅट टेस्ट के लिए 60 और एन्टीजन आधारित रैपिड टेस्ट के लिए 100 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे.